गंगा समग्र व चेतक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में मुजफ्फरनगर काली नदी घाट पर स्वछता अभियान व प्रकाश व्यवस्था।

गंगा समग्र व चेतक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में मुजफ्फरनगर काली नदी घाट पर स्वछता अभियान व प्रकाश व्यवस्था। गंगा समग्र व चेतक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में मुजफ्फरनगर काली नदी घाट पर स्वछता अभियान व प्रकाश व्यवस्था की गई साथ ही 365 दीपक जलाकर मा गंगा की आरती का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने काली नदी के घाट का निरीक्षण किया व काली नदी को स्वच्छ व निर्मल बनाने हेतु गहन विचार विमर्श किया गया गंगा समग्र की जिला संयोजिका नीरज गौतम व उनकी टीम के द्वारा कार्यक्रम के पश्चात प्रशाद वितरण की व्यवस्था की गई कार्यक्रम में बच्चो के द्वारा रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवक एवं गंगा समग्र के प्रान्त जल निकास प्रमुख नीरज शर्मा ने बताया कि काली नदी पिछले 15 20 सालों में इस दुर्गति को प्राप्त हुई इससे पूर्व यह नदी स्वच्छ व निर्मल थी इसके लिये नगर के गंदे नाले जो कि इस नदी में डाले गए पूर्णतया दोषी है। संग़ठन सरकार व समाज के समन्वय से काली नदी के पूर्णोधार के लिये अनेक सामाजिक संगठनों का सहयोग लेकर एवं काली नदी के तट पर बसे गावो में काली पुत्र स्वछता टोली बना रहा है । जिसके माध्यम से काली नदी में किसी भी प्रकार के प्रदूषण से मुक्ति प्राप्त हो शहर के लगभग 17 गंदे नाले काली नदी में डाले जा रहे है उनपर भी एसटीपी प्लांट लगाकर उनके पानी को साफकर काली नदी में डाल जाएगा साथ ही नगरपालिका परिषद द्वारा डाले जा रहे कूड़े को रोकने के लिये नगरपालिका प्रशाशन से भी वार्ता चल रही है जल्द ही इसका निस्तारण हो जाएगा काली नदी के रकबे को अवैध रूप से कब्जाने वाले लोगो के विरुद्ध भी क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया कि नदिया किसी भी सभ्यता की माँ होती है अधिकतर सभ्यताएं नदियों के किनारे पर ही विकसित हुई है नदियों को कचरा डालने के स्थान पर जीवनदायी नदियों के रूप में पुनर्स्थापित करना सबका नैतिक दायित्व है। इसीलिए अपने घरों में भी प्लास्टिक ओर कचरे का प्रबंधन आना चाहिए इसके लिये संगठन के द्वारा जनजागरण अभियान चलाया जाएगा उन्होंने बताया कि काली नदी किनारे गायत्री माता मंदिर में प्रत्येक शनिवार को हनुमान चालीसा व उसके बाद काली नदी की आरती का आयोजन किया जा रहा है। चित्रकला प्रतियोगिता में ग्रुप ए में नैना कश्यप प्रथम, मीरा गोस्वामी द्वितीय, कीर्ति सैनी तृतीय, ग्रुप बी में सागर कल्याण प्रथम, सादिका प्रवीण द्वितीय, कार्तिक तृतीय, ग्रुप सी में अनमोल सोनी प्रथम, दीप्ती द्वितीय, रितेश सिंह तृतीय रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज पंवार ने किया कार्यक्रम मा गंगा की आरती के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से शेर सिंह जिला संयोजक चेतक, मनीष कुमार नगर संयोजक गंगा समग्र, रेणुका सह संयोजिका जिला गंगा समग्र, डॉ अरुणा गर्ग, डॉ रजनीश, सुनील मित्तल, रमेश साई, रजनीश गौतम , नीरज गौतम जिला गंगा संयोजिका, राजीव गोयल, बागेश अग्रवाल, पंकज बालियान, डॉ प्रवीण कुमार सैनी संस्कार भारती, पवित्रा गौतम, अंकित शर्मा,अमजद रजा, मोहसिन अली मुख्य रूप से उपस्थित रहे।