डीएम दीपा रंजन का बदायूँ क्लब में हुआ विदाई समारोह*

* बदायूं ब्यूरो रिपोर्ट

डीएम दीपा रंजन का बदायूँ क्लब में हुआ विदाई समारोह*

 

बदायूँ।जनपद में सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यों के सुविख्यात बदायूं क्लब बदायूं के तत्वाधान में जिलाधिकारी दीपा रंजन के बांदा स्थानांतरित हो जाने पर उन्हें क्लब के पदाधिकारियों ने समारोह आयोजित कर फूल मालाएं,स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी।साथ ही उपस्थित लोगों ने अपने वक्तव्य में जिलाधिकारी को मृदुभाषी व सरल स्वभाव, गरीबों असहायों की हमदर्द बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

क्लब के उपाध्यक्ष डॉ एस के गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि गरीबों, असहायों की बात प्रेमपूर्वक सुनकर उनका समाधान करने का जज्बा रखने वाला एक अधिकारी आज हमसे दूर हो रहा है। अपने कार्यों से दीपा रंजन जी हमेशा जनपद वासियों के हृदय में सम्मान पाती रहेंगी।

क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं साहित्यकार डॉ रामबहादुर व्यथित ने कहा कि सरल स्वभाव से धनी अधिकारी बहुत कम देखने को मिलते हैं। उसहैत चेयरपरसन सैनरा वैश्य ने कहा, निवर्तमान जिलाधिकारी महोदया सर्वगुण संपन्न एवं कुशल प्रबंधन करने वाली है।

कवियत्री सोनरुपा विशाल ने अपनी काव्य पंक्तियों के माध्यम से जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए उनका ट्रांसफर को जनपद के लिए दुर्भाग्य बताया। क्लब के सचिव अक्षत अशेष ने कहा कि लोकप्रिय जिलाधिकारी ने अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में अपनी मधुर वाणी से सबको अभिभूत किया है।उन्होंने इतनी कम उम्र में विषम परिस्थितियों (कोरोना काल) में भी पूरे धैर्य और संयम के साथ कार्य करके सभी का मन जीत लिया।

 

जिलाधिकारी दीपा रंजन ने क्लब के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतने पुराने क्लब को जिस तरह आप लोगों ने सजोकर रखा है ये काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि अभी जनपद और क्लब के लिए हमे काफी काम करना बाकी था लेकिन स्थानांतरण होने से इच्छाएं अधूरी रह गई। बदायूं के लोगों का मुझे बहुत प्रेम ब स्नेह मिला है जिसे भूलना आसान नहीं है।इनके सहयोग के बल पर ही जिले मे विकासात्मक व कल्याणकारी कार्यक्रमों को नई गति मिली है। बदायूँ का यह कार्यकाल मेरे लिए यादगार रहेगा। आपके सहयोग के बिना मैं कुछ नहीं कर सकती थी,आपके सहयोग ने मुझे हिम्मत दी उसके लिए सभी का आभार व्यक्त करती हूं।

अन्य वक्ताओं ने कहा इनके मार्ग दर्शन में जिले ने विकास की नई उंचाईयों को छुआ है। प्रशासन के हर क्षेत्र में इस जिले ने इस छोटी अवधि में कई कीर्तिमान बनाए हैं। कोरोना काल व अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिलाधिकारी के नेतृत्व में सफलता पूर्वक आयोजित किए गए।

इस मौके पर दीपक सक्सेना, मनीष सिंघल, अनूप रस्तोगी, संजय रस्तोगी, डा भास्कर शर्मा, सतीश मिश्रा, अशोक खुराना, दिनेश वर्मा, रुपिंदर सिंह, प्रदीप शर्मा, सुमित मिश्रा, शम्स बदायूंनी, इजहार अहमद, राजेश मौर्या, सिम्मी नाजिर, आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ संचालक रविंद्र मोहन सक्सेना ने किया।