सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आज दूसरे दिन भी जारी अवैध निर्माणकार्य पर सील की कार्यवाही..

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आज दूसरे दिन भी जारी अवैध निर्माणकार्य पर सील की कार्यवाही..

 

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन-10 के अन्तर्गत ग्वालिरा रोड़, विल्स कालोनी में श्रीमती सीता पटवाल द्वारा 209 वर्गमी0 के भूखण्ड पर बिना अनुमति प्राप्त किये,बेसमेन्ट एवं भूतल की छत डालने एवं प्रथम तल पर लगभग10 फुट ऊँचाई तक कालॅम कास्ट किये जाने का कार्य एवं जोन-11 के अन्तर्गत द्वारिकापुरी रजवाहा पटरी टेलीफोन एक्सचेंज रोड़ दिल्ली रोड़ पर विश्वास कुमार द्वारा लगभग 28 x50′ के क्षेत्र में बेसमेन्ट स्लैब कास्टिंग करने हेतु चिनाई व शटरिंग लेविंग के निर्माण कार्य को दिनांक 14-09-2022 को सील किया गया। सील की कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव के निर्देशो में की गयी उक्त कार्यवाही सार्थक शर्मा (सहायक अभियन्ता प्रदीप गोयल (अपर अभियन्ता) अमरनाथ (मेट) चरण सिंह (मेट आउटसोर्सिंग) रिजवान अली (मेट) आउटसोर्सिंग एवं अल्पनाथ मिश्रा,वाहक चालक के सहयोग से कार्यवाही सम्पन्न की गयी..

 

 

अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..

 

अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll

 

अमित नेगी

सहारनपुर