होराइजन स्कूल गड़वार बलिया में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जयंती मनाया गया।
होराइजन स्कूल गड़वार बलिया में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जयंती मनाया गया।
द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया में आज दिनांक 29 अगस्त 2022 को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय मेँ अलग अलग खेलों का आयोजन किया गया वॉलीबॉल,
एथलेटिक्स, कराटे आदि खेलों आयोजन कराया गया तथा साथ ही साथ विद्यालय में काउंसिल मेंबर हेड बॉय एवं हेड गर्ल्स का भी शपथ समारोह का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर श्री अत्रेय मिश्रा ( पी0सी0एस) उपजिलाधिकारी बैरिया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि विद्यालय के सीनियर डायरेक्टर श्री विजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अतिथि गण एवं विद्यालय के प्राचार्य संजय सिंह ने संयुक्त रूप से हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकार उनको श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के प्राचार्य संजय सिंह ने मुख्य अतिथि श्री अत्रेय मिश्रा तथा विशिष्टअतिथि सीनियर डायरेक्टर श्री विजय कुमार सिंह को बुके व शॉल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने हेड बॉय और हेड गर्ल तथा काऊंसिल मेंबर को सैसे पहनाकर शपथ दिलाया। उनको तथा उनके जिम्मेदारियों से अवगत कराया।
मुख्य अतिथि ने बालक बलिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की द होराइजन स्कूल जनपद का एक अग्रणीय विद्यालय है। शिक्षा के क्षेत्र में अपना अलग पहचान बना चुका है यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में रहकर शिक्षा का अलख जगा रहा है। इसके लिए द होराइजन विद्यालय परिवार बधाई के पात्र है विद्यालय के बालक बालिकाओं को अनुशासन में देखकर मन प्रफुल्लित हो रहा है। विशिष्ट अतिथि विजय कुमार सिंह ने प्राचार्य संजय सिंह को इस कार्यक्रम के लिए हार्दिक शुभकामनायें दी उपस्थित रहे। जितेंद्र मिश्रा मीनू सिंह आकांक्षा पांडे पियूष श्रीवास्तव निशांत श्रीवास्तव खेल प्रशिक्षक एलबी रावत,कृष्ण मोहन यादव, लुबना, आदि रहे। इसका पलक एवं कृष्णा ने किया।