मण्डलायुक्त डॉ0 लोकेश.एम.ने डीआईजी सुधीर कुमार सिंह के साथ कांवड मार्गों का किया निरीक्षण..

मण्डलायुक्त डॉ0 लोकेश.एम.ने डीआईजी सुधीर कुमार सिंह के साथ कांवड मार्गों का किया निरीक्षण..

सभी अधिकारियों को कांवड यात्रा के दौरान एक्टिव मोड में रहने के निर्देश दिये किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी..

मण्डलायुक्त डॉ0 लोकेश एम0 द्वारा डीआईजी सुधीर कुमार सिंह के साथ संयुक्त रूप से कांवड मार्गों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सहारनपुर से भगवानपुर तक के कांवड मार्ग के भ्रमण के दौरान पर प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था,पुलिस पैट्रोलिंग,मैडिकल कैम्प, सचल एम्बुलेंस आदि की कोई व्यवस्था नहीं पायी गयी जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा जिलाधिकारी सहारनपुर को आज ही समस्त व्यवस्था सुनिश्चित कराकर रात्रि तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये जनपद मुजफ्फरनगर में नहर की पटरी पर कांवड मार्ग का निरीक्षण किया गया यहां सभी व्यवस्थायें चाक चौबन्ध पायी गयी। निरीक्षण के दौरान पुरकाजी में धमात पुल के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सा शिविर लगा पाया गया यहां डयूटी पर चिकित्सा विभाग के कर्मचारी उपस्थित पाये गये तथा पुलिस एवं पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था पायी गयी कम्हेडा तुगलपुर पुलिस चौकी के पास भी चिकित्सा शिविर संचालित मिला। यहां पर पुलिस की भी अच्छी व्यवस्था देखने को मिली मण्डलायुक्त द्वारा जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को रात्रि में सभी लाइटे जलवाकर इन्हें चैक कराने तथा रात्रि में चिकित्सा कैम्पों आदि स्थानों पर कांवड डयूटी में महिला कर्मचारियों को न लगाये जाने के निर्देश दिये गये ll

अमित नेगी
सहारनपुर