हर घर तिरंगा अभियान में हर घर में झण्डा लगाये जाने के संदर्भ में हुयी समीक्षा बैठक..

हर घर तिरंगा अभियान में हर घर में झण्डा लगाये जाने के संदर्भ में हुयी समीक्षा बैठक..

 

इस अभियान का किया जाए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने की जन सामान्य से अपील हर घर तिरंगा अभियान में बढ-चढ कर लें हिस्सा पूरे जनपद में निर्मित ध्वज की गुणवत्ता एवं दरें होगी समान..

 

 

हर घर तिरंगा अभियान से जुडी संस्थाओं को निर्देश,यथाशीघ्र मांग सूची उपलब्ध करवाएं ताकि मांग और पूर्ति को रखा जाए संतुलित..

 

सहारनपुर:- जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सायं 04ः00 बजे विकास भवन सभागार में हर घर तिरंगा अभियान के सफल संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर पर गठित समितियों के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। इन समितियों में ध्वज आकार,दर एवं सामग्री व्यवस्था समिति,ध्वज निर्माण समिति,ध्वज वितरण एवं ध्वजारोहण समिति तथा प्रचार-प्रसार समिति शामिल है. जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बैठक में उपस्थित सदस्यों से झण्डे के नमूने देखकर एवं दरों को प्राप्त कर अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि व्यक्तिगत स्तर से घरों में लगने वाले झण्डे पॉलिस्टर एवं साटन के कपडों के हो सकते है। जबकि शासकीय,अर्द्धशासकीय कार्यालयों, स्कूलों,संस्थाओं, उद्योगों एवं इनके कर्मचारियों के घरों में खादी से बने झण्डे ही लगाये जाने के निर्देश दिए जिलाधिकारी द्वारा ध्वज निर्माण समिति को निर्देश दिये गये कि खादी ध्वजों का निर्माण स्वयं सहायता समूहों के द्वारा कराया जाए। सभी सरकारी कार्यालयों एवं अर्द्धसरकारी कार्यालयों, स्कूलों,संस्थाओं,उद्योगों आदि को निर्देश दिये गये कि यथाशीघ्र अपनी मांग के अनुसार सूची उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी तथा जिला पूर्ति अधिकारी को सामन्जस्य बनाकर गांव में मांग के अनुसार सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए शहरी क्षेत्रों में नगर निकाय के संस्थाओं को भी मांग के अनुसार सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि मांग और पूर्ति की स्थिति को संतुलित रखा जा सके। इस मांग सूची को सॉफ्ट कापी एवं पीडीएफ में जिला पंचायती राज अधिकारी को उपलब्ध करवाया जाए इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिए कि 30.20 ईंच के साईज का एक सामान्य ध्वज जिसकी दर जनपद में समान होगी बनाया जायेगा इससे जनसामान्य को सस्ती दरों में ध्वज उपलब्ध हो सकेगा। उसी प्रकार खादी के झण्डों का साईज 3ः2 के अनुपात में बनाया जायेगा जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों में हर घर तिरंगा अभियान की महत्ता को बच्चों को बताया जाए एवं इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए रैली भी निकाली जाये. उन्होने 11-17 अगस्त तक मनाए जाने वाले स्वतंत्रता सप्ताह में राष्ट्रभक्ति के दृष्टिगत सभी जनपदवासियों से प्रत्येक घर में राष्ट्रध्वज लगाने की अपील की एवं इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने और प्रत्येक समाज के बौद्धिक नागरिकों द्वारा इसकी महत्ता को जन सामान्य को बताने एवं खुद भी बढ-चढ कर हिस्सा लेने की अपील की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार शर्मा तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और समिति के सदस्यगण एवं उद्योग तथा स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ll

 

अमित नेगी

सहारनपुर