मंत्री के आदेश के बाद भी नहीं खुले ताले……

IMG-20220714-WA0007

मंत्री के आदेश के बाद भी नहीं खुले ताले……

फिरोजाबाद,14 जुलाई, लगभग एक माह पूर्व जनपद के तीन मंत्रियों के भर्मण के दौरान निरिक्षण करने आये मन्त्रीयों को मिली तमाम शिकायतों के बाद मंत्री द्वारा शौचालय में लगे तालों पर बस्ती की महिलाओ की शिकायत के बाद मौखिक आदेश अधिशाषी अधिकारी को दिए गए आदेशों को रद्दी के टोकरे में डाला!

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय नगर पालिका टूंडला द्वारा मलिन बस्ती के नाम पर अधिकारीयों द्वारा गुमराह कर पहले तो गणेश नगर व सविता नगर का निरिक्षण कराया गया मगर किसी तरह से ज़ब मंत्रियों के कानों में गलत कालोनीयों के निरिक्षण के बजाए गाँधी टोला की जानकारी मिली तो जनपद की सारी सरकारी अमला गिहार वस्ती के निरिक्षण के दौरान महिला व वहाँ की जनता द्वारा मंत्रियों से शिकायत की गईं उस पर एक मंत्री द्वारा शौचालय के तालों को शीघ्र खुलवाकर अपने वाट्सअप नम्वर जानकारी देने को अधिशषि अधिकारी मुकेश कुमार को दिए परन्तु नगर पालिका द्वारा मंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए आदेशों के पालन न किये जाना एक भारी विसंगति की ओर इशारा करता है…..?

न्यूज़ डायरी

जन संवाद