अग्रसेन सेवा समिति और सेवा भारती अन्य ने मिलकर आयोजित किया सम्मान समारोह
अग्रसेन सेवा समिति और सेवा भारती अन्य ने मिलकर आयोजित किया सम्मान समारोह
रेवाड़ी 15 जुलाई आदर्श शर्मा
आज दिनांक 15 जुलाई 2022 को हरिओम अग्रसेन हॉस्पिटल कानोड़ गेट सर्कुलर रोड रेवाड़ी मैं हरिओम अग्रसेन सेवा समिति व सेवा भारती हरियाणा प्रदेश जिला रेवाड़ी इकाई के सहयोग से प्रातः हवन हवन के द्वारा समारोह की शुरुआत की गई। इसके उपरांत संस्था के संस्थापक एवं संचालक एमपी गोयल ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं वं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा एथलीट में मेडल हासिल करने वालों को अपने यहां बुला कर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें श्री नरेंद्र कुमार शर्मा भिवानी विभाग अध्यक्ष सेवा भारती हरियाणा प्रदेश को महिला एवं बाल विकास विभाग का चयनित सदस्य नियुक्त किए जाने पर फूल मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया गया। इसके उपरांत रामचंद्र रेवाड़ीया वरिष्ठ नागरिक एथलीट मीट में नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीतने के उपरांत उन्हें भी सम्मान समारोह में फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत शहर की सम्मानित संस्था भगवान परशुराम शिक्षा समिति रजिस्टर्ड रेवाड़ी के शीघ्र ही निर्विरोध निर्वाचित होने पर उनकी कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसमें संस्था के प्रधान सत्य प्रकाश गौतम ,रामानंद मुदगिल उपप्रधान, अजय कुमार गौड़ महासचिव, मदनलाल रिटायर्ड shoसह सचिव, जगदीश राय वशिष्ठ कोषाध्यक्ष को फूल मालाएं पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके उपरांत नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा मैं समाज हित में हमेशा अपनी सेवाएं देता रहूंगा। शिक्षा समिति के प्रधान सत्य प्रकाश गौतम ने बताया भगवान परशुराम शिक्षा समिति सीएलयू का कार्य हो चुका है। शीघ्र ही भूमि पूजन से पहले सभी कार्यों को कार्यकारिणी एवं समाज के बुद्धि वर्ग द्वारा विचार-विमर्श किया जाएगा । समाज में भाईचारे की मिसाल पैदा की जाएगी। डॉ प्रदीप शर्मा ने शिक्षा समिति के फाउंडर प्रेसिडेंट के नाते समिति की पहले दिन से प्रगति एवं अब तक के सभी कार्य को प्रस्तुत किया। संस्था के सचिव एवं उप प्रधान ने भी समिति के बारे में आश्वस्त किया कि समाज के सामने शीघ्र ही अच्छे परिणाम आएंगे। सेवा भारती के उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ने बताया कि जिले में हम सेवा, शिक्षा ,स्वालंबन एवं सामाजिक समरसता पर कार्य कर रहे हैं। सेवा बस्तियों में जाकर हम निशुल्क पेरेंट्स लेस बच्चों को श्री श्याम बाबा निशुल्क विद्यालय में शिक्षा दे रहे हैं। और उसके उपरांत उन्हें सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलवाया जाता है। एमपी गोयल संस्थापक संचालक हरिओम अग्रसेन हॉस्पिटल ने आए हुए सभी अतिथियों का तहे दिल से स्वागत एवं धन्यवाद किया और उसके उपरांत उन्होंने भारतीय सनातन धर्म के संत परमानंद गिरि महाराज जी के बारे में बताया कि वह पिछले महा रेवाड़ी आगमन से उन्होंने ज्ञान अमृत वर्षाकी की थी अब 17 व 18जुलाई को दोबारा रेवाड़ी में अपने ज्ञान अमृत वर्षा करने के लिए लिए पधार रहे हैं। सभी सदस्यों से रिक्वेस्ट है कि वह के उनके प्रवचन सुनकर सनातन धर्म को भारतवर्ष की संस्कृति को आगे बढ़ाएं जय हिंद जय भारत जय श्री राम। इस समारोह में इस सम्मान समारोह में उपस्थित बलबीर शर्मा जी, निरंजन लाल शर्मा, दलीप शास्त्री, बलराम यादव, महावीर यादव वेद प्रकाश मेहरा ,एम एल शर्मा ,मुरारी लाल शर्मा डीएसपी ,नरेंद्र रोहिल्ला नंबरदार ,सुखदेव आर्य ,अमरनाथ अत्री, महेंद्र कुमार ,डॉ कुलदीप, तरुण जैन, भगवान दास, महेंद्र सिंह, संवाल राम यादवआदि उपस्थित रहे।
रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट