सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपुरा को सुचारू संचालन हेतु जिलाधिकारी कार्यालय पर सुखपुरा क्षेत्र के लोगो ने विशाल धरना दिया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपुरा को सुचारू संचालन हेतु जिलाधिकारी कार्यालय पर सुखपुरा क्षेत्र के लोगो ने विशाल धरना दिया
और इसमें बलिया के छात्र नेताओं ने जबरजस्त समर्थन किया,सुखपुरा एवम इसके आस पास के लोग लगातार इस विषय पर आंदोलित हैं।
लेकिन अब यह जनांदोलन बन चुका हैं सभी जनमानस कुंवर सिंह चौराहा से पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी पहुंचा और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा,इस दौरान युवाओं ने जोरदार नारेबाजी भी की,धरना की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह जी ने किया।
और बताया की तीन मांगे सुखपुरा सीएचसी का मानक के अनुरूप संचालन व्यवस्था,चिकित्सको की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति,24 घंटे उपलब्धता हो,वरिष्ठ नेता जनार्दन उपाध्याय जी ने कहा कि सीएचसी जब तक शुरू नहीं होगी हम आंदोलनरत रहेंगे भाजपा नेता बसंत सिंह ने प्रशासन की उदासीनता पर भी सवाल उठाए,प्रशांत पांडे जी ने सभा को बताया कि सीएचसी का संचालन जब तक शुरू नहीं होता हैं क्रमबद्ध आंदोलन चलता रहेगा,सिंटू यादव ने बताया कि जनहित के मुद्दे पर लोग अपनी पार्टी राजनीति से ऊपर उठकर इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं,सभा का संचालन अमित सिंह और नितेश यादव ने किया,इस दौरान रोहित सिंह,अभिमन्यु चौहान,भूपन सिंह,शिवम,अविनाश, गोलू ओझा,अंकित,पियूष,ईशु,सुधीर एवं तमाम ग्राम प्रधान एवम छात्रनेता उपस्थित रहें,आंदोलन समिति ने जनहित में हो रहे आंदोलन का समर्थन हेतु सभी का आभार जताया।