36 वा विशाल कावड़ सेवा शिविर अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के द्वारा हनुमान मंदिर में इस वर्ष लगाया जाएगा
*36 वा विशाल कावड़ सेवा शिविर अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के द्वारा हनुमान मंदिर में इस वर्ष लगाया जाएगा*
अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर में शिविर की तैयारी के लिए की मीटिंग l
अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप सिंह ने बताया की हिंदू शक्ति दल के द्वारा 36 वा विशाल कावड़ सेवा शिविर इस वर्ष भी हनुमान मंदिर निकट डाकखाना सिंह चौक पर लगाया जाएगा l अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के द्वारा इस वर्ष लगाए जाने वाला शिविर के शिविर प्रभारी अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के जिला अध्यक्ष डॉ संजीव शर्मा होंगे इनके साथ सह प्रभारी के रूप में मंडल अध्यक्ष पंकज त्यागी रहेंगे l
मंडल अध्यक्ष पंकज त्यागी ने उपस्थित सभी हिंदू वीरो को आश्वस्त किया कि इस बार का कांवड़ सेवा शिविर भव्य रुप से चलाया जाएगा l अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष सरवन मोगा ने कहा की यह हम हिंदू वीरों के लिए अत्यंत ही सौभाग्य की बात है कि हमारे हिंदू शक्ति दल के हिंदू वीरों को शिव भक्तों की सेवा करते हुए 35 वर्ष हो चुके हैं एवं इस वर्ष 36 वी बार हिंदू शक्ति दल के लोगों को शिव भक्तों की सेवा करने का मौका मिला रहा है l
अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के जिला अध्यक्ष डॉ संजीव शर्मा ने बताया कि सभी शिव भक्तों के लिए शुद्ध सात्विक भोजन की व्यवस्था ठहरने की व्यवस्था अनुभवी डॉक्टरों की उपस्थिति में दवाइयों के द्वारा कावड़िया के उचित उपचार की व्यवस्था एवं महिला कांवरिया के लिए कमरों की व्यवस्था की जाएगी l
आज की मीटिंग में पंडित कमल नारायण, हेमंत ग्रोवर, रमेश पांचाल, सतीश मलिक, सुनील सिंघल, पवन मित्तल ,सनत सोलंकी, संदीप कौशिक ,योगेश शर्मा ,अमन सिंघल, आशुतोष खन्ना आदि हिंदू वीर उपस्थित रहे l