साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा जनपद के हर श्मशान घाट को हरा भरा बनाने के संकल्प में आज मंसूरपुर श्मशान घाट में वृक्षारोपण
*साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा जनपद के हर श्मशान घाट को हरा भरा बनाने के संकल्प में आज मंसूरपुर श्मशान घाट में वृक्षारोपण*
*आओ जितने पेड़ कटे उसका दुगना पेड़ लगाए हम प्रदूषण की समस्या को जड़ से मिटाते हम आओ वृक्षारोपण कराये हम देश को हरा भरा बनाये हम*
मुज़्ज़फ़्फ़रनगर 9 जुलाई को साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा वृक्षारोपण मंसूरपुर श्मशान घाट गुरुकुल स्कुल देव पब्लिक स्कुल में किया गया
साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया की उनके द्वारा जबसे लावारिशो के अंतिम संस्कार अपने हाथो से किये जा रहे है तबसे उन्हें श्मशानघाटो से कुछ अलग लगाव है क्योकि सेकड़ो अंतिम संस्कार करने के बाद यही सत्य लगता है की इंसान की मुक्ति का वही द्वार है इसलिए उनके द्वारा वृक्षारोपण हर श्मशान घाट में किया जा रहा है साथ साथ स्कूलों व् मंदिरो में भी किया जा रहा है उन्होंने बताया की पर्यावरण की रक्षा और प्रकृति के संरक्षण के लिए वृक्ष लगाना अत्यन्त आवश्यक है । इसी क्रम में वृक्षारोपण को बढावा देने के उद्देश्य से वन महोत्सव अभियान के अन्तर्गत साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा गांव मंसूरपुर में वृक्षारोपण किया गया। । वन महोत्सव अभियान के अन्तर्गत साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के सभी जिले के जिलाध्यक्षो द्वारा वृक्षारोपण जारी है व् सभी सिलाईसेंट्रो पर भी वृक्षारोपण किया जा रहा है
साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर क्रांतिकारी शालू सैनी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे बचाएं तथा पेड़-पौधों के संरक्षण में सहयोग करें साथ ही अपने आस-पास रहने वाले लोगों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करें।उपस्तिथ राजू सैनी मंगलेश कुमार रेखा राठी रीता श्रीवास्तव स्नेहा पिरया रीना काजल रचना पिरयांसि पूनम सरिता नेहा अंजलि मंजू कविता अमित कुमार अंकित सैनी आदि मौजूद रहे