उदयपुर में हिन्दू युवक की हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल जिला रेवाडी ने इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका।

IMG-20220629-WA0002

 

उदयपुर में हिन्दू युवक की हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल जिला रेवाडी ने इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका।

रेवाड़ी29जून आदर्श शर्मा

जिहादी मानसिकता द्वारा राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े हिन्दू युवक कन्हैया लाल की दुकान में घुस कर नृशंस हत्या की गई है। उदयपुर में हत्या के बाद इस्लामिक जेहादी हत्यारों द्वारा धमकी भरा विडीओ जारी करना व देश के प्रधानमंत्री को चुनोती देना, देश की संप्रभुता को चुनौती है, जिसे भारत की जनता, विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल इस जघन्य घटना, बर्बर इस्लामिक जिहाद व आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है व जिहादी मानसिकता व हत्यारो को जल्द से जल्द फाँसी दी जाने की मांग करता है। विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने हिन्दू समाज से अपील की है कि जो घटना राजस्थान मैं हुई है उसका संज्ञान हिन्दू समाज ले और अपने गाँव मुहल्ले मैं रह रहे मुसलमानों से घटना की भर्त्सना करने को लेकर चर्चा करें व मुस्लिम समुदाय के सभी लोग आपस मे मिलकर जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर इन हत्यारो को जल्द से जल्द फाँसी देने की मांग करे। अगर आपके आसपास का मुसलमान इस घटना का विरोध नही करता है तो बो भी इस प्रकार जी जिहादी मानसिकता का बराबर दोषी है। जिलामंत्री राजकुमार यादव ने बताया कि अगर इस प्रकार की जिहादी मानसिकता का हिन्दू समाज विरोध नही करता है तो ये भविष्य मे हिन्दू समाज की सन्तानो के लिए खतरा बन सकता है इस लिए पंचायत, सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक, संगठन बैठकर विचार करें व समस्या का स्थाई समाधान निकाले। केवल पुतला फूंकना समस्या का समाधान नहीं है औऱ यह काम केवल कुछ लोगों का भी नही है, अगर हिन्दू समाज अपनी रक्षा करने में समर्थ नही है तो यह मान लिया जाए कि हिन्दू समाज मानसिक प्रदूषण का शिकार हो चुका है। इस जिहादी मानसिकता वाली गन्दगी के लिए सभी समाज के सम्मानित, बड़े बुजुर्गों, युवा साथियों से चर्चा करके स्थाई समाधान निकले। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल, हिन्दू समाज से निवेदन करता है की आप सब आगे आये औऱ इस भयानक आतंकी मानसिक बीमारी का इलाज करे। कार्यक्रम का संचालन जिला सहमंत्री संजय गुप्ता ने किया। कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति गीत गाकर व नारो से गुंजायमानकर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता पवन भारद्वाज, शिव कुमार चन्दनवास, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख प्रदीप वशिष्ट, जिला गो रक्षा प्रमुख डॉक्टर मनीष भारद्वाज, सुमित शर्मा जिला सह सयोंजक बजरंगदल, रेवाडी नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंघल, संपर्क प्रमुख अंजुल गुप्ता, राजेन्द्र यादव कुंड खंड अध्यक्ष, कृष्ण यादव खोल प्रखंड सत्संग प्रमुख, नवीन यादव रामपुरा सयोंजक बजरंगदल, नगर उपाध्यक्ष नंदलाल ढींगरा, गो क्रांति मिशन प्रमुख प्रदीप डागर, देशराज धर्म जागरण जिला सयोंजक, संदीप, इशांत, हेमंत, नरेश राजकुमार शर्मा प्रिंस टेलर, धर्मबीर टेलर मास्टर, नीरज चौहान, संजय चौहान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट