वरिष्ठ भाजपा नेता अतुल शर्मा ने दी सभी देशवासियों को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वरिष्ठ भाजपा नेता अतुल शर्मा ने दी सभी देशवासियों को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अतुल शर्मा जी ने बताया की
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योग को आगे बढाया और आज पूरा विश्व इसे स्वीकार कर रहा है। योग भारत की धरती से पूरे विश्व को एक बहुत बडी देन है। योग एक बहुत बडी संपदा है जो हमारे पूर्वजो, ऋषियों व मुनियों ने हमें सौंपी है। योग को स्वीकार व अंगीकार करते हुए अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। कोई भी देश समाज व विश्व बिना अपने स्वस्थ नागरिकों के विकास नहीं कर सकता। नियमित योग अभ्यास रोग दूर करने मे सहायक होता है।
उन्होंने कहा यदि हम प्रतिदिन १ सै आधा घंटा योग को करें तो हम निरोगी रह सकते है और सभी को आज योग दिवस पर जन जन तक मीडिया के माध्यम से योग से होने वाले फायदों के बारे में बताना होगा