उद्यमियों का एक प्रतिनिधी मंडल ने आईआईए, फैड़रेशन व लघु उद्योग भारती के नेतृत्व में माननीय मंत्री उत्तरप्रदेश श्री आशीष पटेल जी के मुज़फ़्फ़रनगर आगमन पर उनसे भेंट की
उद्यमियों का एक प्रतिनिधी मंडल ने आईआईए, फैड़रेशन व लघु उद्योग भारती के नेतृत्व में माननीय मंत्री उत्तरप्रदेश श्री आशीष पटेल जी के मुज़फ़्फ़रनगर आगमन पर उनसे भेंट की
व उद्योगों में आ रही समस्याओं पर विस्तार से वार्ता की माननीय मंत्री जी ने कहा प्रदेश सरकार उद्योगों को किस प्रकार सुगमता से चलाया जाए और कैसे वो प्रदेश के विकास में सहभागी हो इसके प्रति समवेदनशील है लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा छोटे औद्योगिक क्षेत्र की आवश्यकता है फ़ेडरेशन से अंकुर गर्ग ने कहा कि डेवलपमेंट अथॉरिटी बिल्डप क्षेत्र की जगह पूरे प्लॉट पर डेवलपमेंट चार्ज ले रही है जो कि भूमि की क़ीमत से भी ज़्यादा हो जाता है आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर ने एनसीआर क्षेत्र में पोल्युशन विभाग द्वारा 30 सितम्बर के बाद डीज़ल व कोयले से चलने वाले जेनरेटर व उद्योग को पीएनजी पर जाने के लिए कहा है जबकि ना तो अभी पीएनजी की उपलब्धता है ना ही परिवर्तित करने के लिए उपयुक्त तकनीकी ।
विपुल भटनागर ने माननीय मंत्री जी को एक आठ सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा जिसमें सरकारी ख़रीद अधिकतम लघु उद्योगों से करने, औद्योगिक क्षेत्र को फ़्री होल्ड करने सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए नेट मीटरिंग लागू करने नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने जैसे बिंदु शामिल है इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियाँन , ज़िलाध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ उद्यमी मनीष भाटिया, मनीष अग्रवाल,जगमोहन गोयल, राजेश जैन अंकुर गर्ग विपुल भटनागर ब उपायुक्त ज़िला उद्योग केंद्र परमहंस मौर्य भी मौजूद रहे