आखिर कब तक पानी के लिए तरसेंगे चांदपुर की ढाणी निवासी
आखिर कब तक पानी के लिए तरसेंगे चांदपुर की ढाणी निवासी
सीएम विंडो पर शिकायत के बावजूद नहीं मिला पानी
रेवाड़ी 10 जून आदर्श शर्मा
यूं तो भारत 21वी सदी को पार कर रहा है परंतु पीने के पानी के लिए तरसते लोग 18 वीं सदी की याद दिला रहे हैं वह क्या है रेवाड़ी से सटे चांदपुर की ढाणी का जहां पाइप है नल है परंतु पानी नहीं है पानी आता भी है तो तीन-चार दिन में एक बार वह भी रात को 12:00 बजे के बाद गर्मी के इस मौसम में जहां पानी के बिना 1 मिनट का भी गुजारा संभव नहीं वही 10/10 दिन तक पानी ना मिले तो इंसान अपने भाग्य पर रोता है ऐसा नहीं है कि इसकी शिकायत नहीं की गई है बी डी ओ से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई जा चुकी है मगर चुनाव का मौसम नहीं है ना तो कौन सुनेगा हर बार आश्वासन देकर लोगों को बहला दिया जाता है ऐसे में हर घर नल तो लग गया जो सरकारी स्कीम थी मगर नल में पानी देना सरकार की जिम्मेदारी थोड़ी ना है खुद कुआं खोजिए और पानी पीजिए लोग पागल हैं क्यों चक्कर लगा रहे हैं सरकार के पास केवल पानी का काम ही नहीं है और भी बहुत से काम है प्रशासन व्यस्त है है तंग मत कीजिए
जाम लगाने शिकायत देने के बाद भी चांदपुर की ढाणी के लोगों की प्यास नहीं बुझी ऐसे में जनता जाए तो कहां सरकार सुनती नहीं प्यास बुझती नहीं एक ही चारा है एक दूसरे की आंखों में आ रहे पानी से प्यास बुझाई जा सके
सरकार से एक बार फिर निवेदन है की अपने व्यस्त समय में से थोड़ा समय निकालकर इन लोगों की पीड़ा भी समझिए और हो सके तो जनता को पानी पिलाईये
वरना समय आने पर जनता पानी पिलाने पर उतर आई तो आप व्यस्त नहीं रहेंगे और जनता पानी पिलाती रहेगी
रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट