सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गई ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्यवाही..

IMG-20220601-WA0022

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गई ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्यवाही..

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-03 के अन्तर्गत विपेज गार्डन से पहले रजवाहा पटरी, देहरादून रोड़ पर नरेष कुमार द्वारा लगभग 04 बीघा में अवैध कालोनी को ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही..वही जोन-07 के अन्तर्गत धनपाल आई0टी0आई0 के बराबर में, हौजखेड़ी रोड़ पर जहांगीर व मंसूर द्वारा लगभग 20 बीघा में अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही..और जोन-08 के अन्तर्गत पुराना कलसिया रोड़ कब्रिस्तान के बराबर में डॉ0 बाबर द्वारा लगभग 08 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी के कार्य को ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही आज 01-06-2022 को की गयी है..ध्वस्तीकरण की यह कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव के निर्देशन में की गयी..

 

उक्त कार्यवाही पी0के0शर्मा (सहायक अभियन्ता) एवं सी0एम0अग्रवाल(अवर अभियन्ता) के सहयोग से कार्यवाही सम्पन्न की गयी ​अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की यह कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..

 

अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें,अन्यथा की दषा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll

 

अमित नेगी

ब्यूरो सहारनपुर