सहारनपुर ट्रांसपोर्ट नगर योजना के भूखण्डों की रजिस्ट्री हेतु 01 मई से 04 मई तक विकास प्राधिकरण में लगा है कैम्प..
सहारनपुर ट्रांसपोर्ट नगर योजना के भूखण्डों की रजिस्ट्री हेतु 01 मई से 04 मई तक विकास प्राधिकरण में लगा है कैम्प..
सहारनपुर ट्रांसपोर्ट नगर योजना के सात भूखण्डों की रजिस्ट्री की कार्यवाही आज विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्ण की गयी वही उपाध्यक्ष आशीष कुमार द्वारा जानकारी देते हुवे बताया गया कि सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा देहरादून रोड़ पर विकसित की गयी ट्रांसपोर्ट नगर योजना के संबंध में उनके भूखण्डों की रजिस्ट्री न होने तथा उनमें आ रही समस्याओं की शिकायत समय समय पर आटी रही हैं। ट्रांसपोर्ट नगर के भूखण्ड़ आवंटियों के अनुरोध/समस्या के दृष्टिगत मई माह में एक कैम्प आयोजित किया गया था। उसके अच्छे परिणाम देखते हुए भूखण्ड़ आवंटियों के भूखण्ड़ की रजिस्ट्री कराये जाने में आ रही कठिनाईयों का निराकरण कराते हुए भूखण्ड की रजिस्ट्री कराने हेतु दिनांक 01.06.2022 से 04.06.2022 तक एक कैम्प का आयोजन किया गया है उसी कैम्प का आज शुभारम्भ करते हुए.आज हुई 07 रजिस्ट्री ( प्रमोद कुमार भूखण्ड संख्या एफ-30, गुरमीत भूखण्ड संख्या एफ-31, मंजूर अहमद भूखण्ड संख्या एफ-38,साहिल भूखण्ड संख्या एम-16, जुल्फिकार भूखण्ड संख्या एम-17, हरिष चंद्र भूखण्ड संख्या एस-22 एवं सुन्दरलाल क्योस्क- 407) की गयी है।
अब कैम्प के 03 दिन अवशेष हैं।
उपाध्यक्ष द्वारा सभी ऐसे ट्रांसपोर्ट भूखण्ड़ आवंटियों से अपील की गयी है कि जिनके भूखण्ड़ की अभी रजिस्ट्री नहीं हुई है वे कैम्प में आकर अपने भूखण्ड की रजिस्ट्री करा सकते है। कैम्प उनकी स्वयं की अध्यक्षता में रहेगा तथा समस्त संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व स्टाफ उसमें उपस्थित रहेगा। कैम्प में सभी आवंटी अपनी बकाया धनराशि भी जान सकेंगे तथा बकाया धनराशि को जमा करा रजिस्ट्री भी करा सकेंगे ll
अमित नेगी
ब्यूरो सहारनपुर