मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम के दिशा निर्देशन और नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के आदेशों के अनुपालन में थाना मंडी के पीछे निगम की जमीन पर बनायी जायेगी कार व बाइको की पार्किंग..

मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम के दिशा निर्देशन और नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के आदेशों के अनुपालन में थाना मंडी के पीछे निगम की जमीन पर बनायी जायेगी कार व बाइको की पार्किंग..

 

सहारनपुर:- थाना मंडी क्षेत्र के रायवाला कपड़ा मार्किट में न केवल यातायात बल्कि पार्किंग की समस्या का भी अब समाधान हो जायेगा शनिवार को नगर निगम ने मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम के दिशा निर्देशन और नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के आदेशों के अनुपालन में थाना मंडी परिसर में बनी दीवार तोड़ दी। जिससे थाने के पीछे स्थित निगम की करीब 60 बीघा भूमि में आने जाने का मार्ग साफ हो गया। अब इस भूमि में पार्किंग स्थल बनाया जायेगा.. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार शहर में पार्किंग स्थल चिन्हित करने का प्रयास प्रशासन व नगर निगम कर रहा है, ताकि शहर से अवैध पार्किंग समाप्त की जा सके। गत दिनों स्मार्ट सिटी सलाहकार समिति की बैठक में यह सुझाव आया था कि यदि थाना मंडी के बराबर में बनी दीवार हटा दी जाए तो रायवाला चौक से प्रताप नगर सीधे जुड़ जायेगा। थाना मंडी के पीछे निगम की करीब 60 बीघा जमीन है जिस पर पार्किंग बनाया जा सकता है। उक्त भूमि का एक रास्ता प्रताप नगर में खुलता है। इस इस पर मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम ने उक्त स्थल का निरीक्षण भी किया था। उसी आधार पर मण्डलायुक्त के दिशा निर्देशन और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के आदेशों के अनुपालन में एई निर्माण दानिश नकवी, कर अधीक्षक विनय शर्मा व सुधीर शर्मा तथा प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में निगम के कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से उक्त दीवार को गिरा दिया। जिससे रायवाला चौक से निगम की उक्त जमीन में जाने का सीधा मार्ग बन गया है। बताया जाता है कि काफी अरसा पहले उक्त भूमि पर असामाजिक तत्वों की आवाजाही रोकने के लिए थाना पुलिस द्वारा उक्त दीवार बनवायी गयी थी नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि थाने के बराबर में बनी दीवार गिराये जाने से थाना मंडी के पीछे निगम की जमीन में रायवाला से आने जाने का रास्ता साफ हो गया है। भविष्य में जल्दी ही रायवाला मार्किट की पार्किंग की समस्या का समाधान हो जायेगा मंडलायुक्त के निर्देशन में यह ऐतिहासिक कार्य हुआ है। उन्होंने बताया कि उक्त भूमि में पर्किंग स्थल विकसित किया जायेगा और दोपहिया व चार पहिया वाहनों को वहां पार्क कराया जायेगा। इस पार्किंग से वाहन दूसरी तरफ प्रताप नगर में भी निकला जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पार्किंग की समस्या का समाधान होने से रायवाला मार्किट में यातायात भी सुचारु होगा और उक्त मार्किट को जाम से मुक्ति मिलेगी उक्त कार्रवाई के दौरान सीओ/थाना मंडी प्रभारी अवनीश गौतम, सब इंस्पैक्टर अशोक यादव,व विनीत चौधरी के अलावा राजस्व निरीक्षक लोकेश, प्रवर्तन दल के प्यार सिंह,शिव कुमार, नवाबुद्दीन आदि मौजूद रहे ll

अमित नेगी
सहारनपुर