जन शिक्षण संस्थान के करियर परामर्श कार्यक्रम में युवाओं के भविष्य को नई दिशा देने की पहल

0
IMG-20250410-WA0026

:लखनऊ ब्यूरो मुकेश गुप्ता

जन शिक्षण संस्थान के करियर परामर्श कार्यक्रम में युवाओं के भविष्य को नई दिशा देने की पहल।

कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान गोमती नगर लखनऊ द्वारा प्लान इंटरनेशनल के प्लान इंडिया चेप्टर के संयुक्त तत्वाधान में विकास खंड माल स्थित आदर्श सत्येंद्र महाविद्यालय में दिनांक 9 अप्रैल को करियर मेला का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से ग्रामीण परिवेश के युवाओं विशेषकर महिलाओं व किशोरियों को अनेक करियर विकल्पों के विषय में अवगत कराया गया साथ ही उन्हें संस्थान के रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागिता हेतु जागरूक भी किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे महाविद्यालय के प्रबंधक विजय सिंह चौहान ने आयोजकों द्वारा युवाओं के भविष्य को नई दिशा देने की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेलों के आयोजन से ग्रामीण युवाओं को भी देश के विकास की मुख्य धारा में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा और वे भी आर्थिक दृष्टि से सशक्त व समृद्ध हो सकेंगे। कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों से आज ग्रामीण क्षेत्रों की अनेक महिलाएं स्वाबलंबन की ओर अग्रसर हो रही हैं। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आर के पाण्डेय, प्रभारी चिकित्साधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, यूनिसेफ के प्रतिनिधि सादिक हुसैन, मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि हरिनेंद्र , संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी पन्नालाल ने युवाओं को करियर सम्बन्धी जानकारी साझा करते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। मेले में बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी , डीडीयूजीकेवीवाई, प्रथम फाउंडेशन, वात्सल्य संस्था, ऊषा सिलाई केंद्र , एस आर मंगलम ने स्टाल के माध्यम से करियर परामर्श प्रदान किया। इस अवसर पर माइलस्टोन कंप्यूटर लर्निंग सेंटर के संदर्भ सहयोग से संचालित किए गए संस्थान के असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशिक्षण के 40 लाभार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्य रूप से प्लान इंडिया की कार्यक्रम समन्वयक शिवा सिंह व उनकी टीम द्वारा किया गया । करियर मेले में लगभग 150 लोगों ने सहभागिता की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed