आज के डिजिटल युग में क्राईम भी हुआ डिजिटल: नितेश  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सिक्योर योर डिजिटल वर्ल्ड कार्यशाला आयोजित 

0
IMG-20250408-WA0013

आज के डिजिटल युग में क्राईम भी हुआ डिजिटल: नितेश

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सिक्योर योर डिजिटल वर्ल्ड कार्यशाला आयोजित

रेवाड़ी आदर्श शर्मा

मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित वर्मा, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार, रेवाड़ी शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में साईबर अपराध पर सिक्योर योर डिजिटल वर्ल्ड विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से पेनल एडवोकेट नितेश अग्रवाल, एडवोकेट नितिन चावरिया साईबर थाने से पीएसआई नितेश, एएसआई इकबाल सिंह, पेरालीगल वॉलींटियर अमृत, सीएफएल रेखा रानी, एफएलसी राजेश कुमार, वक्ता के रूप में मौजूद रहे।

साईबर अपराध पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए एडवोकेट नितेश अग्रवाल व पीएसआई नितेश ने बताया कि आज के डिजिटल युग में क्राईम भी डिजिटल रूप में होने लगा है। उन्होने छात्रों को अपराध होने, बचाव व घटना होने के बाद कहां शिकायत की जाए और किस प्रकार निपटान किया जाए की संपूर्ण जानकारी दी। उन्होने संयुक्त रूप से बताया कि पहले के जमाने में लोग किसी से पैसे छीन कर ले जाते थे परंतु अब डिजिटल युग में अपराधी घर बैठे-बैठे ही डिजिटल रूप में आपके साथ छल करके आपके पैसे हड़प लेता है। उन्होने बताया कि ये साईबर अपराधी धोखे से, लालच देकर या फिर डरा कर हमारे पैसे हड़पने का कार्य करते है। उन्होने बताया कि वे धोखे से या फिर लालच देकर हमारा ओटीपी ले लेते है और हम जाने-अनजाने में साईबर अपराधियों का शिकार बन जाते है। उन्होने बताया कि ऐसे मामलों की शिकायत हेल्पलाईन नंबर 1930 पर, साईबर क्राईम की वेबसाईट पर या फिर थाने में जाकर की जा सकती है। उन्होने कहा कि लोग अपने साथ होने वाले अपराध की जानकारी पुलिस को साझा नहीं करते है जिसके अभाव में अपराधियों को अपराध करने के लिए बढावा मिलता है। एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकार के अपराध घटित होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निःशुल्क कानूनी सहायता भी ली जा सकती है। मौके पर मौजूद अन्य वक्ताओं ने भी साईबर अपराध पर अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण व छात्र भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed