विकास कार्यों को लेकर जिला प्रमुख हुए सख्त

विकास कार्यों को लेकर जिला प्रमुख हुए सख्त
रेवाड़ी आदर्श शर्मा
जिला परिषद रेवाड़ी की साधारण मिटिंग की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख मनोज यादव ने अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश ।
सभी बचे हुए कार्यों को जल्द पूर्ण करवाएं ताकि लोगों को सुविधा मिल सके बैठक मे सभी जिला पार्षद जिला परिषद् सीईओ प्रदीप कुमार व स्तर के अधिकारी मौजूद रहे जिला परिषद् ने लगभग 4 करोड़ 97लाख के zpdp के कामों की समीक्षा की जिसमें पीने के पानी गंदे पानी निकासी व रोड बिल्डिंग से संबंधित कार्य रखे गए थे साथ ही मनरेगा के कार्यों व जिला परिषद् से बनने वाली इनडोर जिम, ईलाइब्रेरी व महिला संस्कृति केंद्र की वर्तमान स्थिति के बारे मे समीक्षा की गई बैठक में जिला पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं को रखा जिला प्रमुख अधिकारयों को पार्षदों द्वारा बताई गई समस्याओं का जल्द समाधान करने व बैठक मे शामिल नहीं होने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए ।