भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में ‘महाशिवरात्रि पर्व’ की पूर्व वेला बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई।

भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में ‘महाशिवरात्रि पर्व’ की पूर्व वेला बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई।
मंच संचालन वंदना विभाग प्रमुख श्रीमती पारुल माहेश्वरी जी ने किया ।विद्यालय की छात्राओं द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुति की गई। यह पर्व भगवान शिव के लिंग रूप में प्रकट होने के अवसर पर मनाया जाता है। लोकमान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने गृहस्थ आश्रम में प्रवेश किया था।
यह दिवस हमें बताता है की जीवन में सदैव सत्य ,समाज कल्याण एवं शुभता की भावना का होना आवश्यक है ,तभी भगवान शिव का आशीर्वाद समस्त जगत को प्राप्त होगा ।प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गोयल जी ने महाशिवरात्रि की महिमा का गुणगान कथा के माध्यम से किया। जयंती विभाग प्रमुख श्रीमती दुर्गेश नंदिनी कौशिक जी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाले पर्वों में महाशिवरात्रि का भी प्रमुख स्थान है।