इलाके के लोगों के साथ बैठक कर अपराधों पर लगायेंगे रोकथाम :सतीश थाना अधिकारी खोल

इलाके के लोगों के साथ बैठक कर अपराधों पर लगायेंगे रोकथाम :सतीश थाना अधिकारी खोल
रेवाड़ी आदर्श शर्मा
थाना खोल के नवनियुक्त थाना अधिकारी का आज भाजपा एस सी मोर्चा मंडल के अध्यक्ष बालकिशन कोलाना के साथ गणमान्य लोगों ने स्वागत किया। इस मौके पर सतीश कुमार ने कहा जिले के एस पी मयंक गुप्ता के निर्देशानुसार जिले में अमन और शांति बहस रखना तथा नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी को नशा मुक्ति बनाने के लिए कार्य करेंगे। थाना अधिकारी ने कहा शीघ्र ही इलाके के लोगों के साथ बैठक कर कमेटी का गठन किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी भाईचारा बना रहे और नशे के विरुद्ध लोग जागरुक हो। इस मौके पर थाना अधिकारी का पौधा देकर सम्मान किया गया तथा गणमान्य लोगों ने पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व पंच जय नारायण सिंह, जेल सिंह,जसवंत सिंह टीटी आदि लोग मौजूद रहे।