जिला रेवाड़ी के डॉक्टर्स द्वारा कोसीवास रोड रेवाड़ी पर निशुल्क पाठशाला में बच्चों को निशुल्क वस्त्र भेट किए

जिला रेवाड़ी के डॉक्टर्स द्वारा कोसीवास रोड रेवाड़ी पर निशुल्क पाठशाला में बच्चों को निशुल्क वस्त्र भेट किए
रेवाड़ीआदर्श शर्मा
आज दिनांक 27- 02- 2025 को जिला रेवाड़ी के डॉक्टर्स यूनियन में शामिल डॉक्टर्स साहिबान कोसीवास रोड पर चल रहे निशुल्क पाठशाला पर पहुंचे,
(निशुल्क पाठशाला कैलाश चंद एडवोकेट, ध्रुवकेश भगत, व उनके सहयोगी साथी शालू मैडम, संगीता मैडम द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क पाठशाला ) डॉक्टर्स ने पाठशाला पर बच्चो को निशुल्क वस्त्र भेट किए, और बच्चों को अल्पाहार करवाया,
सभी डॉक्टर्स द्वारा बच्चों को स्वास्थ के प्रति जागरूक किया और ये भी आश्वासन दिया कि किसी भी बच्चे को स्वास्थ के प्रति कोई समस्या आती है तो वो उनका निशुल्क ईलाज करेंगे, साथ ही कहा कि वे इन बच्चों को भविष्य में हर प्रकार से सहयोग करते रहेंगे, आज के कार्यक्रम में
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रेवाड़ी डॉ दीपक शर्मा, सेकेट्री डॉ मनीष तनेजा, ऑर्गनाइजिंग सेक्रेट्री कृतिका पाण्डेय, ट्रेजरार डॉ मनीष कुमार, चीफ पैटर्न डॉ एन एस यादव, पैटर्न डॉ पी सी सिंगला, डॉ आर एस यादव, चेयरपर्सन, डॉ गुलाबी पंख, डॉ गुंजन गोयल, सेकेट्री डॉ गुलाबी पंख, डॉ प्रज्ञा अग्रवाल, ज्वाइंट सेक्रेट्री डॉ भावना बुरारिया, अन्य सीनियर डॉक्टर्स, डॉ पवन गोयल, डॉ अशोक सैनी, डॉ संजय अग्रवाल आदि शामिल रहे …. कैलाश चंद एडवोकेट, ध्रुवकेश भगत, शालू मैडम, संगीता मैडम