न्यू इरा स्कूल की छात्रा रही है मोनिका यादव ने किया नेट क्लियर

*न्यू इरा स्कूल की छात्रा रही है मोनिका यादव ने किया नेट क्लियर*
रेवाड़ी आदर्श शर्मा:
गांव मनेठी निवासी मोनिका यादव पुत्री नरेश कुमार ने कामर्स विषय में यूजीसी नेट क्लियर कर अपने माता पिता ओर गांव का नाम रोशन किया है! मोनिका यादव ने कामर्स विषय में ये परीक्षा पास की है! न्यू इरा स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाली मोनिका यादव पढ़ाई में शुरू से काफ़ी आगे रही है! मोनिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता नरेश कुमार, मां रेणु बाला, न्यू इरा स्कूल के चेयरमैन मास्टर नरेंद्र यादव ओर गुरुजनों को दिया है! इस उपलब्धि पर भाजपा नेता डॉक्टर अरविन्द यादव, एम्स संघर्ष समिति प्रधान कैलाश यादव, न्यू इरा स्कूल चेयरमैन नरेंद्र यादव,सरपंच देशराज मनेठी ने मोनिका को बधाई दी है!