शिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल डहीना का वार्षिकोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा लोक आयोग की सदस्य बहन ममता यादव शिरकत करेंगी:-भाजपा आईटी प्रमुख योगेश राव डहीना

IMG-20250221-WA0001

शिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल डहीना का वार्षिकोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा लोक आयोग की सदस्य बहन ममता यादव शिरकत करेंगी:-भाजपा आईटी प्रमुख योगेश राव डहीना

रेवाड़ी आदर्श शर्मा।

हरियाणा लोक सेवा आयोग की सदस्य ममता यादव रविवार 23फरवरी को डहिना आयेगी। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख योगेश राव डहिना ने बताया ममता यादव रविवार को डहिना स्थित शिवा सीनियर सेकंडरी स्कूल के वार्षिक उत्सव में शिरकत करेंगी। ममता यादव पहले योगेश राव के कार्यालय पर गणमान्य लोगों से मुलाकात करेगी बाद में वो इस कार्यक्रम में भाग लेगी। इस मौके पर उनके साथ कोसली विधायक अनिल यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता वीर कुमार यादव, जिला अध्यक्ष भाजपा वंदना पोपली,जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह तथा पिंकी देवी सरपंच डहिना उनके साथ मौजूद रहेंगे।