महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्टेट योगासन चैम्प्यिनशिप 2025 का आयोजन योगासन स्पोर्टस फेडरेशन आॅफ भारत के तत्त्वाधान में किया गया

महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्टेट योगासन चैम्प्यिनशिप 2025 का आयोजन योगासन स्पोर्टस फेडरेशन आॅफ भारत के तत्त्वाधान में किया गया जिसमें प्रतिभाग करने हेतु जनपद मुजफ्फरनगर, लखनऊ, औरेया, गाजियाबाद, नोएडा, शामली, सहारनपुर व गाजीपुर के टीमों के लगभग 150 खिलाडी प्रतिभाग कर रहे है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष मा0. श्री कपिल देव अग्रवाल (विधायक व मंत्री) व्यवसायिक एवं कौशल विकास मंत्री, श्रद्वेय स्वामी कर्मवीर जी (संस्थापक, महर्षि पतंजलि अन्तर्राष्ट्रीय योग विद्यापीठ), महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव श्री अरूण कुमार खण्डेलवाल, प्रबन्ध समिति सदस्य श्री सुनील कुमार गोयल, श्री ललित माहेश्वरी जी, डा0. सहदेव आर्य जी व कालेज प्राचार्य डा0. अरविन्द कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
मा0. कपिल देव अग्रवाल जी द्वारा प्रतिभागियों को सम्बोधित किया गया तथा योग के प्रभावों के सम्बन्ध में बताया गया। स्वामी कर्मवीर जी द्वारा योग के बारे में बताया गया कि योग व न सिर्फ शारीरिक विकारों को दूर करता है बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक रूप से मनुष्य को स्वस्थ एवं सुदृढ़ करता है। महाविद्यालय प्रबन्ध समिति सचिव श्री अरूण कुमार खण्डेलवाल जी द्वारा बताया गया कि ‘‘कार्यकुशलता ही योग है’’ तथा प्रत्येक मनुष्य को योग अपनाया चाहिये।
महाविद्यालय बी0वाॅक0 की छात्रा साक्षी द्वारा सरस्वती वंदना पर मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया तत्पश्चात् 6 वर्षीय आदिक सिंह ने योगासन की प्रस्तुति देकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। एंग्लो वैदिक गुरूकुल, बसेडा के छात्रों नितिन व कार्तिक द्वारा ‘‘ध्यान क्रिया’’ का प्रदर्शन किया गया।