लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज डॉक्टर टीम द्वारा सफल इलाज

लखनऊ ब्यूरो
मुकेश गुप्ता
लखनऊ
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज डॉक्टर टीम द्वारा सफल इलाज
सूफ़िया बानो
उम्र -३७ वर्ष
पता- गांव इंद्रौली सीतापुर
पिछले वर्ष ऑपरेशन हुआ था
तुरंत बाद फिर से बढ़ने लगा
बहुत बड़ा ट्यूमर होने का कारण प्राइवेट में कोई भी सर्जन ऑपरेशन करने को तैयार नहीं था
मरीज को खाना खाने पानी पीने तक की सांस लेने में तख़लीफ़ थी
ऑपरेटिंग टीम-प्रोफेसर हरी राम
रेसिडेंट- डॉ rangeet डॉ निर्मल चौरसिया डॉ कृष्णा डॉ सानिया ज़िया
एनेस्थीसिया- डॉ शेफाली गौतम
सिस्टर-माया राजपूत