लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने मनाया वैलेंटाइन डे

0
IMG-20250217-WA0011

*लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने मनाया वैलेंटाइन डे*

लायंस क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने मासिक फ़ैमिली मीटिंग के दौरान क्लब के सभी सदस्यों ने वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया। इस दौरान सभी सदस्य थीम के अनुसार रेड और ब्लैक कलर के ड्रेस में पार्टी में शामिल हुए। सभी सदस्यों ने कपल डांस किया और अपने जीवनसाथी को गुलाब देकर एवं बॉलीवुड के रोमांटिक गानो पर थिरकते हुए अपने प्यार का इज़हार किया ।ये जानकारी क्लब के मीडिया चेयरमैन एवम डिप्टी डिस्ट्रिक गवर्नर लायन अनिल कंसल ने दी एवं क्लब अध्यक्ष मनीष बंसल ने बताया कि ये केवल हमारा क्लब ही नहीं बल्कि ये हमारा परिवार है और समय समय पर सेवाकार्य के साथ साथ पारिवारिक मीटिंग भी करता है जिससे हमारे क्लब के सभी सदस्य मनोरंजित हो सके।

इस सभा का सुंदर संचालन लायन अर्चना जैन एवं लायन प्रतिभा बंसल ने किया।

और मीटिंग में दौरान क्लब के सदस्य डॉ० प्रवेश बर्थडे का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया। इस सभा में मुख्यरूप से डिस्ट्रिक कैबिनेट सेक्रेटरी सीए लायन अजय अग्रवाल, डिस्ट्रिक की पदाधिकारी लायन रीना अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष लायन सीए मनीष बंसल लायन, सचिव लायन अमित मित्तल, लायन अतुल ऐरन, लायन अमित गर्ग,लायन मनीष जैन, लायन नितिन गोयल, लायन राजेश मित्तल, लायन दिनेश गर्ग, लायन मुकेश गोयल, लायन निखिल मित्तल, लायन आकाश अग्रवाल, लायन शिशिर संगल, लायन डॉ० प्रवेश कुमार, लायन शिवांगी गर्ग, लायन वंदना मित्तल, लायन तनुजा ऐरन, लायन अंजू गोयल, अनुराधा मित्तल, रुचि संगल, नेहा गर्ग, अनुपमा कर्णवाल, प्रगति गोयल आदि ने अभी सहभागिता दी। अंत में क्लब द्वारा सभी को रात्रिभोज कराया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *