श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजस के खेल मैदान मे हुआ कलर्स-2025 के पहले दिन का रंगा रंग आयोजन

0
IMG-20250214-WA0013

’’’बिहार एक झलक’’ थीम के साथ कलर्स-2025 का आयोजन
श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजस के खेल मैदान मे हुआ कलर्स-2025 के पहले दिन का रंगा रंग आयोजन


श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘क्लर्स-2025’’ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम दिवस की थीम ’’बिहार एक झलक’’ रही। कार्यक्रम में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया तथा एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया।


कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/डीआईजी, मुजफ्फरनगर, नरेन्द्र बहादुर सिंह अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) मुजफ्फरनगर, डा विरेन्द्र कुमार मौर्या, कुलसचिव, मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर, मिनाक्षी स्वरूप, चेयरमैन नगर पालिका, मुजफ्फरनगर, सिद्वार्थ शंकर त्रिपाठी, वित्त अधिकारी, मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, कार्यक्रम की अध्यक्षता केबिनेट मिनिस्टर अनिल कुमार, विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय, उत्तरप्रदेश सरकार अतिविशिष्ट अतिथि रूपाली राव, क्षेत्राधिकारी नई मंडी, मुजफ्फरनगर, चेयरमैन डीएस पब्लिक स्कूल एसएन शर्मा, डा0 गरिमा जैन, प्रिंसिपल डीएवी(पीजी) कॉलेज, डा0 सीमा जैन, प्रिंसिपल जैन कन्या डिग्री कॉलेज, तथा विशिष्ट अतिथियो उद्योगपति कुशपुरी डा0 सोनिया लुथरा, देवेन्द्र चौधरी, कोषाध्यक्ष एसआरजीसी, अन्जू चौधरी, शहरकाजी तनवीर आलम, अशोक बाटला आदि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति तथा श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के सिक्रेटरी ई0 संकल्प कुलश्रेष्ठ, श्रीराम गर्ल्स कॉलेज की अध्यक्षा मुक्ता कुलश्रेष्ठ, द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।


मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में गत वर्षाे की भॉति इस वर्ष भी वार्षिक कार्यक्रम क्लर्स-2025 दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत एसआरजीसी पॉलिट्रेक्निक के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वन्दना पर नृत्य प्रस्तुत कर की गई। इसके पश्चात गर्ल्स छात्रावास की छात्रा श्रुतिका ने बॉलीवुड मेसअप पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके पश्चात बेसिक साइंस के वैभव एवं शंकर ने राधा-कृष्णा गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर खुब तालियॉ बटौरी। पुराने जमाने के गीतो से होते हुये नये जमाने के गीतो पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। होमसांइस के छात्र-छात्राओं ने महाभारत थीम पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा बिहार संस्कृति पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्शको का मनमोह लिया। इसके बाद बायो साइंस विभाग के छात्र-छात्राओं ने ’’महिला सशक्तिकरण’’ को समर्पित एक नारी शक्ति नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर लोगो में उत्साह भर दिया। बीबीए विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा हरियाणवी संस्कृति को दर्शाते हुये एक धमाकेदार प्रस्तुति दी गई। कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा भोजपुरी नृत्य की धमाकेदार प्रस्तुति दी गयी। इसके बाद ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं ने भी रक्त-वध म्यूजीकल एक्ट पर बहुत शानदार प्रस्तुति दी। श्रीराम पालिटैक्निक के छात्र-छात्राओं द्वारा पुलवामा हमले को लेकर शहिदो के बलिदान को याद करते हुये पुलवामा एटैक थीम पर एक एक्ट प्रस्तुत कर शहिदो को श्रद्वांजलि अर्पित की गई।


इस अवसर पर केबिनेट मिनिस्टर अनिल कुमार, विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय, उत्तरप्रदेश सरकार ने कहा कि युवाओं के बीच आने से उनका उत्साहवर्द्धन होता है। उन्होने कहा कि यह मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि मैं श्रीराम कॉलेज के वार्षिक कार्यक्रम क्लर्स-2025 में उपस्थित हुआ हॅू। मुझे विद्यार्थियों के बीच आकर अपार आनन्द की अनुभूति हुई है। उन्होंने श्रीराम कॉलेज के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि जितनी प्रतिभा उन्होंने इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों में देखी है और कही नही देखी। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुशासन की प्रशंसा करते हुये इसका श्रेय श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा एससी कुलश्रेष्ठ एवं महाविद्यालय के शिक्षकों को दिया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज द्वारा समाज के उत्थान के लिये कार्य करने वाले समाजसेवियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें डा0 गरिमा जैन, प्रिंसिपल डीएवी(पीजी) कॉलेज, डा0 सीमा जैन, प्रिंसिपल जैन कन्या डिग्री कॉलेज को शिक्षा के ़क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया गया। इसी श्रेणी में श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज में कार्यरत शिक्षकों को राइजिंग स्टार अवार्ड जहैरा हुसैनी, बायोसाइंस विभाग एवं अनिका, वाणिज्य विभाग, रमा, बेसिक साइंस विभाग तथा डा ऋषभ भारद्वाज, सहायक प्रवक्ता बेसिक साइंस को महाविद्यालय की आईक्यूएसी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये पुरस्कृत किया गया वही रिसर्च के क्षेत्र में डा आरपी सिंह, एसआरजीसी रिर्सच को पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ-साथ अन्य सहगामी क्षेत्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षको डा0 सौरभ मित्तल, अमित त्यागी, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों अजय कुमार, रामबहादुर सिंह, राजेन्द्र त्यागी, तथा चतुर्थ कर्मचारियों संदीप कुमार, को श्रमेव जयते पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके बाद श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
मंच का संचालन कपिल धीमान, बाहय प्रवेश समन्वयक, एसआरजीसी, मौ0 शहजाद, हुरैन तथा बबली द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज की निदेशक डा एसएन चौहान, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत कुमार शर्मा, ललित कला विभाग के निदेशक मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग डीन डा0 सुचीत्रा त्यागी, श्रीराम पॉलिटैक्निक निदेशक, डा0 अश्वनी, डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल, प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, एचआर पंकज, सहित सभी डीन, विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *