अखिल भारतीय हरिश्चंद्र वंशीय महासभा की द्वितीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बदायूं शहर में हुई

बदायूं
ब्यूरो रिपोर्ट
अखिल भारतीय हरिश्चंद्र वंशीय महासभा की द्वितीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बदायूं शहर में हुई जिसमें महाराजा हरिश्चंद्र युवा महिला समाज की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में की गई इस घोषणा में
अध्यक्ष नेहा रस्तोगी
उपाध्यक्ष पूजा रस्तोगी
महामंत्री किमी रस्तोगी
सह मंत्री लवी एवं आरसी रस्तोगी
कोषाध्यक्ष अंशुल रस्तोगी सांस्कृतिक मंत्री कृतिका रस्तोगी व मीडिया हेड रिचा रस्तोगी को चुना गया अपने इन सभी पदों को प्राप्त करके वहां उपस्थित सभी महिलाओं में खुशी की लहर दिखाई दी