उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से पंकज शर्मा नियुक्त हुए सहारनपुर मंडल के मंडल महामंत्री

0
IMG-20241220-WA0002

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से पंकज शर्मा नियुक्त हुए सहारनपुर मंडल के मंडल महामंत्री

 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक गत रात्रि एस.डी कॉलेज मार्केट में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय सिंघल एवं संचालन जिला महामंत्री श्याम सिंह सैनी द्वारा किया गया। बैठक में वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री अशोक कंसल ने बताया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सभी व्यापारियों द्वारा 16 दिसम्बर 2024 को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक 12 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा जी के माध्यम से भेजा था, जिसमें से एक बिंदु का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के यशस्वी, जुझारू, ओजस्वी, तेजस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में 60 वर्ष से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना में शामिल करके प्रदेश के वरिष्ठ नागरिको का दिल जीत लिया है। अब उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले सभी वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान योजना का लाभ ले सकेंगे और 5 लाख तक का इलाज़ मुफ़्त करा सकेंगे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की मुजफ्फरनगर इकाई इस व्यापक जनहित में उठाए गए कदम का हृदय की गहराईयों से उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करता है । बैठक में अशोक कंसल ने बताया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कानपुर में 22 दिसंबर 2024 को संपन्न होगी, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के सभी व्यापारीगण, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, नगर अध्यक्ष, नगर महामंत्री तदोपरांत कानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे । बैठक के अंत में अशोक कंसल ने बताया कि श्री पंकज शर्मा जो कि सहारनपुर मंडल में मंडल कोषाध्यक्ष का पद निर्वहन कर रहे थे उन्हें पदोन्नत करके सहारनपुर मंडल में मंडल महामंत्री के पद पर नियुक्त किया गया। जिस पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सभी व्यापारियों द्वारा पंकज शर्मा जी को हृदय की गहराइयों से बधाइयां दी गई । उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने भी पंकज शर्मा जी को पटका पहनकर सम्मानित किया एवं पदोन्नति होने पर उन्हें बधाई भी दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बैठक में मुख्य रूप से अशोक कंसल, श्याम सिंह सैनी, दिनेश बंसल, सुलखन सिंह नामधारी, राकेश गर्ग, पंकज शर्मा, अजय सिंघल, प्रवीण खेड़ा, संजय मित्तल, अनिल तायल, पंकज अपवेजा, सभासद हिमांशु कौशिक, रामपाल सेन, बाबूराम मलिक इत्यादि व्यापारी बंधु शामिल रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *