साहरपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गईं सील की यह कार्यवाही..

IMG-20241109-WA0019

साहरपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गईं सील की यह कार्यवाही..

 

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन-नंबर 08 के अन्तर्गत 62 फुटा रोड पर ट्रांसफार्मर के सामने, चिलकाना रोड, सहारनपुर में बलवीर व सोनी द्वारा आवासीय भवन को तोड़कर भूतल पर दुकानों का निर्माण कार्य, बालपुर रोड के पीछे, हाईटेंशन लाईन वाली रोड पर, सहारनपुर में जुबेर अहमद द्वारा पूर्व निर्मित 200 वर्गगज के भूतल व प्रथम तल के भवन में भूतल पर शटर लगाने के कार्य को आज दिनांक 24-10-2024 को सील किया गया। सील की यह कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय एवं सचिव के निर्देशो में की गयी..

 

उक्त कार्यवाही शमीम अखतर (सहायक अभियन्ता), सुधीर कुमार (अवर अभियन्ता), मदनपाल (मेट), के सहयोग से सम्पन्न की गयी..

 

 

अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..

 

अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें,अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll

 

अमित नेगी

सहारनपुर