सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गई सील व ध्वस्तिकरण की कार्यवाही

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गई सील व ध्वस्तिकरण की कार्यवाही..

 

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन-04 के अन्तर्गत मेन रोड,ग्राम मल्हीपुर निकट प्राईमरी स्कूल,सहारनपुर में कमल जैन द्वारा भूतल पर 05 दुकानों का निर्माण कार्य, जोन-03 के अन्तर्गत ग्रीन सिटी कालोनी, मुख्य बेहट रोड, सहारनपुर में सलमान द्वारा बेसमेंट का निर्माण कार्य को सील एवं जोन-10 के अन्तर्गत मौहल्ला आगोश खसरा नं0 56, 572 व 569 ग्राम छिदबना निकट डी०पी०एस० स्कूल, दिल्ली रोड, सहारनपुर में अर्जुन शर्मा, यशवीर चौधरी आदि द्वारा लगभग 31 भूमि पर बाउण्ड्रीवाल के अन्दर अवैध रूप से प्लाटिंग करके सड़क बनाने हेतु मिट्टी के फड़ तैयार करने का कार्य को आज दिनांक 09-09-2024 को ध्वस्त किया गया,सील व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय एवं सचिव के निर्देशो में की गयी..

 

उक्त कार्यवाही सार्थक शर्मा (सहायक अभियन्ता),प्रदीप गोयल (अवर अभियन्ता),रोहित कुमार (अवर अभियन्ता),अमरनाथ (नेट), मदनपाल (मेट), रामगोपाल (मेट आउटसोर्सिंग) प्रवीन कुमार (मेट आउटसोर्सिंग) चरण सिंह (मेट आउटसोर्सिंग), सुभाष, सतेन्द्र कुमार (जे०सी०बी० चालक आउटसोर्सिंग) के सहयोग से सम्पन्न की गयी..

 

अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..

 

अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें,कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें,अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll

 

अमित नेगी

सहारनपुर news avp

 

You may have missed