आशादीप स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्सोल्लास से मनाया
आशादीप स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्सोल्लास से मनाया
मूक बधिर एवं मंदबुद्धि बच्चों की जनपद में एकमात्र संस्था आशादीप बाल प्रशिक्षण संस्थान में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। संस्थान के अध्यक्ष इंजी.लोकेश चन्द्रा जी ने ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्र गान सामूहिक रूप से गाया। सभी ने राष्ट्र ध्वज को सलामी दी एवं देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बच्चों को बताया। श्री राजीव गोपाल अग्रवाल ने ध्वजारोहण एवं ध्वज फहराने में अंतर को स्प्ष्ट किया।
संस्थान के उपमंत्री इंजी. पी.के.गुप्ता ने देश भक्ति के गीत सुनाए। आज के आयोजन में इंजी.आर.के.गोयल मंत्री,इंजी.बी.आर.शर्मा उपाध्यक्ष,श्री अनुज कुमार कोशाध्यक्ष, श्री श्याम लाल बंसल,श्री अरविंद संगल, इंजी.बी.बी.गुप्ता,इंजी.यू.सी.वर्मा,इंजी.के.के.शर्मा,श्री राजीव गोपाल अग्रवाल,श्री सुभाष चंद जैन,श्री रामबीर सिंह उपस्थित रहे। आज के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब संयम ने भी अपने सदस्यों के साथ स्वतंत्रता दिवस दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया। रोटरी क्लब संयम के मंत्री श्री संदीप कुमार बंसल ने दिव्यांग बच्चों को देश की आजादी से सम्बंधित अनेक संस्मरण याद करते हुए सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया। क्लब के अध्यक्ष श्री रजत राठी,श्री अवनीश संगल कोशाध्यक्ष,मनीष गर्ग,संजीव कंसल,मनीष मित्तल,आलोक राठी,अमित गोयल,राहुल गोयल एवं आदेश भार्गव ने बच्चों को मिष्ठान्न वितरित कर बच्चों को आशीर्वाद दिया। बच्चों की व्यवस्था में श्रीमती रीना,मीना, जीवनी बंसल,शारदा शर्मा,शर्मिष्ठा,शिवानी त्यागी एवं सोनिया का सहयोग रहा। समारोह का आयोजन संस्थान के प्रभारी उपमंत्री नरेश कुमार गुप्ता एवं ब्रज मोहन शर्मा प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।आज के आयोजन में संस्थान के श्रवण दिव्यांग पूर्व विद्यार्थी रिहान सैफी, शुभम कुमार,शाह नजर,अरविंद कुमार,सादाब, रवि शर्मा,अयान सोम, एवं रोनक भी उपस्थित रहे।