भारत विकास परिषद महिला शाखा द्वारा आयोजित संस्कृति सप्ताह का चौथा कार्यक्रम दिनाँक 12/8/24 को दिन में 03.00 बजे खुन खुन जी गर्ल्स इंटर कॉलेज, चौक में लगभग 30 छात्राओं के मध्य वेस्ट मैटेरियल से सामान बनाने की प्रतियोगिता आयोजित करके किया गया।
*संस्कृति सप्ताह कार्यक्रम*
➿➿➿➿➿➿➿➿➿
भारत विकास परिषद महिला शाखा द्वारा आयोजित संस्कृति सप्ताह का चौथा कार्यक्रम दिनाँक 12/8/24 को दिन में 03.00 बजे खुन खुन जी गर्ल्स इंटर कॉलेज, चौक में लगभग 30 छात्राओं के मध्य वेस्ट मैटेरियल से सामान बनाने की प्रतियोगिता आयोजित करके किया गया।
आजकल हम सभी अपने पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए तरह तरह के उपाय कर रहे हैं तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने एक प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें छात्राओं से घर में पड़े बेकार सामान से कुछ कलात्मक सामान बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभा के अनुसार कपड़ों की कतरन,कार्ड, मालाओं, राखी आदि का उपयोग कर आने वाले जन्माष्टमी के उत्सव को ध्यान में रखते हुए गोपाल जी के वस्त्र,मुकुट, मलायें,गजरे, झूला,सिंहासन, आदि एक से एक वस्तुयें बनायीं।* *प्रतियोगिता में प्रथम🥈द्वितीय🥈व तृतीय🥉स्थान प्राप्त लड़कियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार🎁 व एक सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये गए एवम सभी प्रतिभागियों को बिस्कुट 🥯व 🍟चिप्स के पैकेट वितरित किये गए
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष सुश्री कंचन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल,स्वास्थ्य संयोजिका श्रीमती रक्षा गर्ग, सदस्या श्रीमती वंदना टंडन, श्रीमती रसिक रस्तोगी, श्रीमती रूपाली सक्सेना, श्रीमती कमल, एवं विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं की हेर्षोल्लास पूर्वक सहभागिता रही।