पी.आर. पब्लिक स्कूल प्रांगण में भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर ‘मेन’ द्वारा वृक्षारोपण और इंटर- हाउस मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

*पी.आर. पब्लिक स्कूल प्रांगण में भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर ‘मेन’ द्वारा वृक्षारोपण और इंटर- हाउस मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन*

मुजफ्फरनगर के पचेंडा रोड स्थित पी. आर.पब्लिक स्कूल में शनिवार को भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर ‘मेन’के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया वृक्षारोपण का संकल्प हरा भरा हो प्रदेश का कल एक सदस्य एक पेड़ शाखा द्वारा लगवाया गया है सौजन्य से वृक्षारोपण पौधे सार्थक संस्था कांति राठी तथा इंटर- हाउस मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन मीनाक्षी सिंघल प्रधानाचार्या द्वारा किया गया। इस अवसर पर *मुख्य अतिथि के रूप में श्री शशिकांत मित्तल प्रांतीय अध्यक्ष ,श्री प्रवीण कुमार जिला सहसंयोजक, श्री शिशु- कांत गर्ग प्रांतीय उपाध्यक्ष पर्यावरण , शाखा संरक्षक हर्षवर्धन जैन अनघ सिंघल डायरेक्टर पी.आर पब्लिक स्कूल ,श्रीमती रेखा सिंघल जिला महिला संयोजिका ,श्रीमती मानसी सिंघल प्रधानाचार्या पी.आर. पब्लिक स्कूल, अशोक सिंघल मैनेजर पी.आर. पब्लिक स्कूल* आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य रहा भावी पीढ़ी में सहयोग, संस्कार ,सेवा और समर्पण की भावना जागृत करना ।कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित सभी अतिथि गण तथा स्कूल प्रबंध समिति के सदस्यों ,कार्यक्रम संयोजन समिति द्वारा वृक्षारोपण तथा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत फूल माला पहनकर तथा बच्चों द्वारा तिलक लगाकर उपहार स्वरूप विद्यालय के बच्चों द्वारा हस्त निर्मित कागज के बैग देकर किया गया। *श्रीमती रेखा सिंघल जिला महिला संयोजक, कार्यक्रम संयोजक -श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती सुनीता शाह प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थिति रही। प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्राओं को *श्री हर्षवर्धन जैन (प्रांतीय मार्गदर्शक), संजय मिश्रा (अध्यक्ष), नवनीत कुमार गुप्ता (सचिव),नीरज कुमार सिंघल (वित्तीय सचिव),* द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 वर्ग तथा कक्षा 9 से 12 वर्ग दोनों में लिली हाउस विजेता रहा। मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 11 से प्रथम स्थान पर विधि कलसन, द्वितीय स्थान पर मुस्कान ,और तृतीय स्थान पर सारा सिंह रही। प्रांतीय अध्यक्ष श्री शशिकांत मित्तल जी ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए बच्चों से कहा पेड़-पौधे हमारे पर्यावरण को भी सुरक्षित रखते हैं, अतः हमें पेड़-पौधे नहीं काटने चाहिए। आज हम अपने लालच के लिए पेड़-पौधे काटकर अपने पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुँचा रहे हैं। इससे पक्षियों के घर उजड़ रहे हैं। तथा वातावरण भी दूषित हो रहा है। वृक्ष काटने से ही बाढ़, भूमि-स्खलन भी बढ़ गए हैं।

श्रीमती रेखा सिंघल जी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कला के क्षेत्र में रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को बढ़ाना। कला में उनका आत्मविश्वास बढ़ाना। पारंपरिक मूल्यों को तलाशने और विकसित करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।

रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन से छात्रों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने में मदद मिलती है। इस रंगोली प्रतियोगिता ने छात्रों को अपने रचनात्मक कौशल को निखारने और सबसे महत्वपूर्ण, एक टीम के रूप में काम करने के लिए प्रेरित किया।

रंगोली का उद्देश्य सजावट से कहीं अधिक है। इसमें रंगों की मदद से अपने विचारों, कल्पना, रचनात्मकता और नवीनता को प्रदर्शित किया जा सकता है । स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओ से विद्यार्थियों में कला और रचनात्मकता का विकास होता है। इससे विद्यार्थियों को अपने शैक्षणिक जीवन में खुशी और आनंद मिलता है। विद्यार्थी मेहँदी और रंगोली को पेशे और कैरियर के रूप में चुन सकते हैं। आज के इस कार्यक्रम में श्री के.पी राठी, श्री विनोद अग्रवाल, श्री मनीष गर्ग, श्रीमती मीना सिंघल, पुरुषोत्तम सिंघल, राजकुमार गुप्ता, राजेंद्र कुमार सैनी, राजकुमार गर्ग, सुखबीर सिंह , बृजभूषण गुप्ता, डा दीपक गर्ग , प्रशांत बंसल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शाखा सचिव श्री नवनीत कुमार गुप्ता ,स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल, स्कूल निदेशक अनघ सिंघल और स्कूल मैनेजर अशोक सिंघल जी द्वारा उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में स्कूल के पेंटिंग विभाग के बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए सभी गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया।स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपादित करने में प्रवीण कुमार ,दिव्या शर्मा, राखी पाल, शिखा ठाकुर, अनुपम सैनी आदि का विशेष योगदान रहा।