पानी की सप्लाई व नल में पानी पंहुचने का सत्यापन कर वीडियोग्राफी सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करें : मण्डलायुक्त लोकेश एम.
सहारनपुर : पानी की सप्लाई व नल में पानी पंहुचने का सत्यापन कर वीडियोग्राफी सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करें : मण्डलायुक्त लोकेश एम.
जनसामान्य के स्वास्थ्य के दृष्टिगत खाने-पीने के सामानों में सफाई सुनिश्चित करने से संबंधित अधिकारियों को मंडलायुक्त ने दिए निर्देश
नालियों की साफ-सफाई के दृष्टिगत डेरियों द्वारा फैलाये जाने वाली गंदगी को दूर करने के भी दिए निर्देश
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। मण्डलायुक्त लोकेश एम. द्वारा सर्किट हाउस सभागार में मण्डलीय अधिकारियों के साथ उ0प्र0शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की अप्रैल, 2022 तक की प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में नमामि गंगे एवं जलापूर्ति, खाद्य एवं सुरक्षा, मत्स्य, उद्यान एवं खाद्य प्रंसस्करण, समाज कल्याण, दिव्यांगजन, महिला कल्याण, पिछडा वर्ग, अल्पंसख्यक, बाल विकास एवं पुष्टाहार, वन, दुग्ध विकास, गन्ना, बेसिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, अवस्थापना एवं औद्योगिक विभाग, श्रम, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, खादी एवं ग्रामोद्योग, सहकारिता एवं नियोजन विभाग की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त लोकेश एम. ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन के अन्तर्गत ग्रामों में जाकर पानी की सप्लाई व नल में पानी पहुॅचने का सत्यापन कर वीडियोग्राफी सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। उपायुक्त, खाद्य को रिक्त दुकानों के व्यवस्थापन में आरक्षण मानकों को पूर्ण करने को कहा गया। उन्होंने राज्य औद्यानिक मिशन के अन्तर्गत फल, सब्जी व पुष्पों की अच्छी किस्मों का उत्पादन बढाये जाने व प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत उपकरणों का वितरण तहसील दिवस में कराये जाने हेतु उप निदेशक, उद्यान को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में आच्छादित दंपतियों के मध्य घरेलू हिंसा जैसी घटनाओं को परखने के लिए रेण्डमली सत्यापन करने व वर व वधु का पूर्ण डाटा रखने के निर्देश दिये गये। मंडलायुक्त लोकेश एम. ने निर्देश दिये कि पेंशन योजनाओं में अपात्र पाये जा रहे लाभार्थियों की सूची अपात्रता के विवरण सहित प्रस्तुत की जाए। दिव्यांग व विधवा राशन कार्ड धारकों का डाटा तैयार कराते हुए इन्हें नगर निगम की ओर से दुकानें दिलाने में सहयोग प्रदान करने हेतु उपायुक्त, खाद्य को निर्देश दिये गये। नगरीय क्षेत्र में संचालित डेयरियों से गोबर, मूत्र आदि नालियों में बहने से रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। जनपद शामली में कम गन्ना भुगतान पर रोष व्यक्त करते हुए, शत- प्रतिशत भुगतान के लिए उपायुक्त, गन्ना को कार्यवाही के लिए कहा गया। संयुक्त आयुक्त, उद्योग को आई0 आई0ए0, संघ सहारनपुर से सुझाव प्राप्त कर जनपद सहारनपुर में बायोइन्डस्ट्री की स्थापना हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए कहा गया। नगरीय क्षेत्रों में सड़क किनारे खानपान व चाय आदि की दुकानों पर अव्यवस्था व साफ-सफाई का पालन न होने पर क्षोभ व्यक्त करते हुए सहायक आयुक्त, खाद्य औषधि प्रशासन को चेकिंग कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। समस्त मण्डलीय अधिकारियों को विभागीय लक्ष्यानुरूप उपलब्धि सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित मण्डल स्तरीय एवं जनपद स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।