वाह री ! दोगली कांग्रेस : वन्दना पोपली

*वाह री ! दोगली कांग्रेस : वन्दना पोपली*

रेवाड़ी 24 जुलाई आदर्शशर्मा News AVP

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता व लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति प्रदेश मीडिया सह प्रभारी वंदना पोपली ने बताया की गत दिवस *मोदी 3.0* का प्रभावी बजट सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर देश की वित्त मंत्री माननीया निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया।

यह बजट देश को नई दिशा देने वाला बजट है। वहीं विरोधियों पर निशाना साधते हुए वन्दना पोपली ने कहा कि विरोधियों का काम केवल और केवल विरोध के लिए विरोध करना रह गया है।चाहे लायी गयी नीतियां कितनी ही अच्छी क्यों न हों । विरोध में इतने अंधे हो चुके हैं कि भूल गए कि क्या कहना है और क्या नहीं ।

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का कहना है कि हमारे मेनिफेस्टो के महत्वपूर्ण बिंदुओं की कॉपी की गई है। और मौजूदा बजट को निराशा पूर्ण बताया है। अगर मौजूदा बजट हताश करने वाला है तो तुम्हारे मेनिफेस्टो के महत्वपूर्ण बिंदु जिनको तुम लेकर चल रहे थे वह तो तुमने स्वयं ही खारिज कर खुद पर प्रश्न चिन्ह लगवा लिया है। *तुम्हारे पॉइंट तो महत्वपूर्ण और भारतीय जनता पार्टी अपनी दूरदर्शिता को धरातल पर अगर उतार रही है तो निराशाजनक* यह कैसी दोगली नीति है। कब तक देश की भोली भाली जनता को बहकाने की कोशिश करोगे।

वंदना पोपली ने कांग्रेसियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि फुलस्टाप का भ्रम फैलाने से कुछ नहीं होगा। हरियाणा की पढ़ी-लिखी जनता भली बातें जानती है। कि भाजपा की केंद्र सरकार की नीतियों का फायदा जितना कि देश के बाकी राज्यों को मिलेगा उतनी ही हरियाणा वासियों को। हरियाणा की जनता समझदार है। व बहकावे में नहीं आने वाली जनता जानती है कि प्रदेश के विकास के लिए केंद्र में भाजपा की सरकार ने जो भी बड़े-बड़े फैसले लिए हैं चाहे उसमें युवाओं के लिए बड़ा फैसला स्टार्टअप का हो या नौकरियों को लेकर योजनाएं बनाने का हो, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चाहे नारी शक्ति वन्दन अधिनियम हो, चाहे किसानों के खातों मैं सीधा पैसे भेजने की बात हो व msp पर फसलों की खरीद की बात हो जबकि हरियाणा सबसे ज्यादा फसलों की msp पर खरीद कर रहा है, चाहे महिलाओं को शौच के लिए बाहर न जा कर घरों में इज्जतघर बनाने की बात हो, मुद्रा लोन की बात हो, आयुष्मान कार्ड की बात हो उनका सीधा सीधा फायदा हरियाणा की भाजपा सरकार के सहारे हरियाणा की जनता को मिल रहा है व और भी नई योजनाओं का तुरन्त प्रभाव से लाभ मिलेगा । जनता विकास का पहिया रोकना नहीं चाहेगी हरियाणा की पढ़ी-लिखी जनता हमेशा केंद्र सरकार के साथ जाती है और प्रदेश के नफे नुकसान को पहचानती है।

जनता जानती है अगर गलती से भी कांग्रेस को चुना तो प्रदेश का तथा प्रदेश की जनता का विकास का पहिया थम जाएगा । क्योंकि कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र सरकार के फैसलों के विरुद्ध जाना है। सिर्फ और सिर्फ विरोध के लिए विरोध करना है।और फिर झूठ का ढिंढोरा पीटेंगे की केंद्र सरकार हमारे साथ भेदभाव करती है ।जैसा कि बाकी के कुछ राज्यो मैं कांग्रेस की सरकार है केंद्र से उलट चल रहे हैं व विकास की गति को धीमा कर रहे हैं ।

हरियाणा प्रदेश की जनता अब तुम लोगों के झूठे बहकावे में न आकर गलती नही करने वाली कि केंद्र सरकार से उलट जा कर कांग्रेस की खोखली लुभावनी बातों में आकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारेगी ऐसा नही होगा और अपने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही होने देगी और विकास की धारा को नॉनस्टॉप बहने देगी। व आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाएगी व केंद्र की नीतियों का अनुसरण करेगी। जिसका सीधा फायदा प्रदेश व प्रदेश की जनता को होगा ।