पहले अपने कुर्ते पर लगे धब्बों का हिसाब दे दीपेंद्र हुड्डा
*कांग्रेस से जनता मांगे लूट और भ्रष्टाचार का हिसाब : वन्दना पोपली*
*पहले अपने कुर्ते पर लगे धब्बों का हिसाब दे दीपेंद्र हुड्डा*
रेवाड़ी 24 जुलाईआदर्श शर्मा News AVP
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली ने कांग्रेस पार्टी और दीपेंद्र हुड्डा पर हिसाब मांगो यात्रा को लेकर कड़ा हमला बोला । वंदना पोपली ने कहा कि सबसे पहले अपने गिरेबान में झांके कांग्रेस पार्टी , फिर किसी और से हिसाब मांगने का काम करें।
लूट और भ्रष्टाचार का उत्पात मचाने वाले, शर्म को खूंटी पर टांग कर विकास का हिसाब मांगने चले हैं। जिनके समय में जमीनों की खुली लूट हुआ करती थी। नेताओं के गोदाम को नोटों से भरने और सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने वाले विकास का हिसाब मांगने चले हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सबसे पहले खुद के कार्यकाल के विधायक और मंत्रियों से हिसाब मांगना चाहिए की कितना काम किया और कितना घर में भरा ।
अपने कार्यकाल में इनके मंत्री इन पर और यह अपने मंत्रियों पर लगातार आरोप लगाते नजर आए है।
ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है। जीता जागता उदाहरण रेवाड़ी का ही ले ले किस प्रकार से तल्ख़ियों के चलते मान मन्नोवल करके रेवाड़ी के कांग्रेस नेता द्वारा मीरपुर में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बुलाया गया था और भूपेंद्र सिंह हुड्डा कह कर गए थे कि रेवाड़ी के पूर्व विधायक व मंत्री कैप्टन अजय यादव जो की कहते रहते हैं कि मुझे विकास के पैसे नहीं दिए हैं और भूपिंदर सिंह हुड्डा मेरी नही सुनते हैं कह कर रेवाड़ी की जनता को बरगलाते थे उनसे पूछ लो मैंने रेवाड़ी के विकास के लिए जो 3 हज़ार 328 करोड़ 25 लाख रूपये दिए है वो कहाँ खर्च हुए है। यही प्रश्न दीपेंद्र जो बड़े जोर शोर से बावल में पहुंच तो गए थे अपने बगल में बैठे कैप्टन अजय यादव के बेटे तथा वर्तमान विधायक चिरंजीव राव से भी पूछ लेते।
वंदना पोपली ने कहा अगर दीपेंद्र सच्चे हैं, तो जो हिसाब वो लेने आये थे, हरियाणा को वो सही हिसाब किताब दें। यह बताएं क्या उनको बावल में बनता हुआ एम्स नहीं दिखाई दिया । क्या दीपेंद्र हुड्डा को हरियाणा में होता हुआ विकास नहीं दिखाई दिया। क्या बिना पर्ची खर्ची की नौकरी दिखाई नहीं दी। क्या दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा में सब जगह जाकर यह बताएंगे की बावल में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, सैनिक स्कूल , सचिवालय ,रेस्ट हाउस ,नई बनी हुई सड़के , खुला हुआ बाजार आज बावल की नई कहानी कह रहा है। क्या दीपेंद्र हुड्डा बताएंगे कि उनके समय में दक्षिण हरियाणा के साथ जो भेदभाव होता था वह आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कहीं भी नहीं दिखाई दे रहा है। क्या दीपेंद्र हुड्डा सब को दक्षिण हरियाणा की बदलती हुई तस्वीर के बारे में बताएंगे।
क्या जनता को हिसाब देंगे कि एक ही हल्के में काम के आरोप भी आप ही पर थे।
वंदना पोपली ने कांग्रेस और दीपेंद्र हुड्डा से प्रश्न पूछा है की वो कब बताएंगे कि अपने नेताओं के परिवारों में किस किस को कितनी व कौन सी नोकरी दी और क्या मजबूरियां थी कि मेरे हरियाणा के और रेवाड़ी के बच्चे आप लोगो को अनपढ़ लगे और आपके नेताओ के बच्चे इतने पढ़े लिखे थे कि महत्वपूर्ण पदों की नौकरियो के लिए वही लोग काबिल थे काँग्रेस के समय के दौरान रिजल्ट डिक्लेअर होने से पहले लिस्ट भी निकल जाती थी कि जिन नेताओं के बच्चे जिन पदों पर काबिज होने जा रहे हैं । दीपेंद्र हुड्डा कब हिसाब देंगे साथ ही बताएं वह कब रेवाड़ी आकर कैप्टन अजय यादव से उनके समय का हिसाब पूछने का काम करेंगे व कब प्रदेश की जनता को अपने पिता के समय हुई लूट का हिसाब देंगे।