जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता व कलारेपटटू प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
*जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता व कलारेपटटू प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
सहारनपुर आज जिला स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर बालक – बालिका खो खो प्रतियोगिता व जिला स्तरीय कलारेपटटू प्रतियोगिता का आयोजन डॉ० भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। जिसमें चारों वर्गों में करीब 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता मे विजेता खिलाडियो को सम्मानित किया गया..
जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर चौकी प्रभारी राहुल शर्मा, अन्नु बजाज, ओलम्पिक संघ के सचिव डॉ० अशोक कुमार गुप्ता, आयोजन सचिव डा मनोज कुमार रहे। इसके अलावा जिला स्तरीय कलारेपटटू प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिले के खेल प्रशिक्षको को क्रीड़ा भारती के मेरठ प्रान्त मंत्री राजन भाई एवं मेरठ प्रान्त सह मंत्री ललित भाई एवं मुजफ्फरनगर क्रीड़ा भारती अध्यक्ष मोहित व रविकांत धीमान के द्वारा सम्मानित किया गया, प्रतियोगिता में विजेता टीमे के खिलाडियो को अतिथियो के द्वारा सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई..
प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रदीप् राठी,शावेज,सुशील,लाल धर्मेंद्र प्रताप आदि का विशेष सहयोग रहा ll
रिपोट-अमित नेगी
सहारनपुर News AVP