सहारनपुर अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों पर चला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर..
सहारनपुर अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों पर चला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर..
सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन-08 के अन्तर्गत मौहल्ला नागराजपुरा, अमित सैनी के सीमेन्ट स्टोर के बगल में, सेक्टर-25 बेहट रोड, सहारनपुर में गौतम प्रधान द्वारा लगभग 52 बीघा क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से भूखण्डो का निर्माण एवं विकास कार्य, संकलापुरी रोड के पास, हाकमपुरा गांव के पीछे, सहारनपुर में गुड्डू फरमान, आनन्द व मोहित बंसल आदि द्वारा बिना ले-आउट स्वीकृत कराये 15 बीघा क्षेत्र में भूखण्डो का निर्माण एवं विकास कार्य एवं पांवचोई के किनारे, जूनागढ़ के सामने, दराकोटतला संकलापुरी रोड, सहारनपुर में बुन्दु हसन, इस्लाम व अन्य द्वारा लगभग 20 बीघा क्षेत्र में अनाधिकृत भूखण्डो का निर्माण एवं विकास कार्य एवं अभिनव इण्टर कालेज, बालपुर रोड से आगे,चुनहेटी देवला, मिनी बाईपास व बालपुर रोड के जक्शन पर, सहारनपुर में याहिया हाजी सादीन द्वारा लगभग 27 बीघा भूमि पर सड़क निर्माण हेतु मिट्टी का फड तैयार कर भूखण्डो के डिमार्केशन के कार्य को आज दिनांक 21/06/ 2024 को ध्वत्त किया गया। ध्वस्तीकरण की यह कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव महोदय के निर्देशो में की गयी..
उक्त कार्यवाही प्रदीप कुमार शर्मा (अधिशासी अभियन्ता) सार्थक शर्मा (सहायक अभियन्ता) रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव (अवर अभियन्ता) लाल बहादुर (मेट) विश्वास कुमार शर्मा (मेट) रामगोपाल (मेट आउटसोर्सिंग), आबिद एवं सतेन्द्र कुमार (जे०सी०बी० चालक आउटसोर्सिंग) के सहयोग से सम्पन्न की गयी..
अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..
अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll
अमित नेगी
सहारनपुर News AVP