आज नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माल्देपुर – बलिया के रज्जू भैया सभागार में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया …

IMG-20240621-WA0035

आज नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माल्देपुर – बलिया के रज्जू भैया सभागार में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया …

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार तिवारी जी, विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक संजय कश्यप जी एवं कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश राय जी ,पूर्व प्रबंधक अनिल कुमार सिंह जी उपस्थित रहे…

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्रिपाठी जी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक ऐसा लोकपर्व है जो समाज को संगठित करके एक मंच से एक ही सुर में योग के महत्व के प्रति जागरूक करने का काम करता है। भारत की पहल के बाद योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा पहचान मिली थी और इसे पहली बार 21 जून 2015 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था। तभी से हर वर्ष 21 जून को पूरे हर्षोल्लास के साथ दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। विद्यार्थी जीवन को अनुशासित और निरोगी बनाने में योग एक बड़ी भूमिका निभाता है।

“स्वयं को बदलो, जग बदलेगा

योग से सुखमय हर दिन खिलेगा”

योग…भारतीय मनीषा द्वारा विश्व मानवता को प्रदान किया गया वह अमूल्य उपहार है, जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। ऋषि-मुनियों के इस प्रसाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरी दुनिया को परिचित कराया है।

इस वर्ष 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘योग स्वयं एवं समाज के लिए’ रखी गई है।

‘योगः कर्मसु कौशलम्’

योग भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार है, जो मानसिक और आध्यात्मिक उन्नयन के साथ शरीर को भी स्वस्थ रखता है। आइए, ‘स्वस्थ भारत, सशक्त भारत’ के निर्माण के लिए नियमित रूप से योग करने व अन्य लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करने का संकल्प लें।

 

 

आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

 

इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक के आचार्य श्रीमान दिवाकर सिंह जी द्वारा योगाभ्यास कराया गया । समस्त आचार्य बंधु , आचार्या बहनें एवं कर्मचारी बंधु और भैया बहन उपस्थित रहे ..