कुशीनगर में राज्य स्तरीय पुरस्कार से बाँदा जिले की चार शिक्षिकाएँ सम्मानित
*कुशीनगर में राज्य स्तरीय पुरस्कार से बाँदा जिले की चार शिक्षिकाएँ सम्मानित*
शनिवार को जनपद बाँदा के चार नवाचारी शिक्षकों श्रीमती मीरा रविकुल प्र०अ०( प्रा० वि० कतरावल, बड़ोखर खुर्द) श्रीमती सुगन्धा अग्रवाल स० अ० ( प्रा० वि० दोहा, बड़ोखर खुर्द), श्रीमती ज्योति विश्वकर्मा स० अ० (उ० प्रा० वि० जारी-1, बड़ोखर खुर्द), श्रीमती अर्चना वर्मा स०अ० (उ० प्रा० वि० गिरवां, महुआ) को महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बेसिक शिक्षा विभाग व मिशन शिक्षण संवाद द्वारा आयोजित दो दिवसीय (14-15 जून 2024) प्रादेशिक शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राम जियावन मौर्य व मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक श्री विमल कुमार द्वारा सभी शिक्षकों द्वारा विद्यालय स्तर पर छात्रों के सर्वांगीण विकास, उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण निर्माण, और शैक्षिक प्रतियोगिता हेतु छात्रों की तैयारी में किये गए अनुकरणीय प्रयासों एवं नवाचारों हेतु सराहना करते हुए सम्मानित किया गया।
इस कार्यशाला में 75 जनपद से लगभग दो सौ शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने शैक्षिक प्रयासों तथा नवाचारों का प्रस्तुतीकरण पीपीटी के माध्यम से किया। श्रीमती मीरा रविकुल प्र.अ. ने श्री विमल कुमार सर को विद्यालय में एक दिन (साझा संग्रह) किताब भेट की जो विभिन्न नवाचार गतिविधियों का नायाब खज़ाना है।