बरेली में ब्रह्माकुमारी संस्था ने फादर डे मनाया

IMG-20240616-WA0022

बरेली में ब्रह्माकुमारी संस्था ने फादर डे मनाया ।

आज ब्रह्माकुमारी संस्था,बरेली के चौपला सेंटर पर फादर डे मनाया गया । इस अवसर पर संस्था की पार्वती दीदी ने परम पिता परमात्मा को याद करते हुए उसकी महिमा में कहा कि संसार में सभी बच्चों का पिता परमात्मा है वह सुख का, आनंद का, शान्ति का सागर है हम सभी उसी पारलौकिक पिता की संतान हैं, फादर डे पर सबसे पहले उसका दिल से धन्यवाद करे, उसके बाद जिसने हमें जन्म दिया। वह हमारा लौकिक पिता जिसने हमें पाल पोस कर बड़ा किया और हमारे जीवन को ऊंचा बनाने में हर तरह से अपना जीवन समर्पित कर दिया। ऐसे पिता को भी दिल से आभार व्यक्त करें।

अंत में संस्था द्वारा fathers day उपस्थित पिताओं को सम्मानित किया गया।