जिलाधिकारी ने 15 जून से आरम्भ हो रहे योग सप्ताह के सफल क्रियान्वयन के लिए की बैठक

जिलाधिकारी ने 15 जून से आरम्भ हो रहे योग सप्ताह के सफल क्रियान्वयन के लिए की बैठक

 

सहारनपुर, दिनांक 12 जून, 2024 (सू0वि0) जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में दसवें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2024 को धूमधाम से सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के सबंध में बैठक आहूत की गई। योग सप्ताह 15 जून से शुरू होकर 21 जून तक मानाया जाएगा..

 

जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने योग क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों का सहयोग लेते हुए अधिकाधिक जनसहभागिता के साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को समारोह पूर्वक आयोजित करने के निर्देश दिए। 21जून को प्रातः 06ः00 बजे आयोजित होने वाले दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “योग स्वयं एवं समाज के लिए” रखी गयी है। जनपद में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों के सहयोग से जनपद, तहसील, ब्लॉक, पंचायत स्तर पर आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्हें इस बारे में ससमय अवगत भी करा दिया जाए। उन्होने कहा कि योग दिवस पर जनसामान्य की भागीदारी सुनिश्चित कराए जाने के लिए विभिन्न नेटवर्कों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए। जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए..

 

जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए, कहा कि जिला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम बड़े ही भव्य तरीके से होना चाहिए, जिसके लिए हर व्यवस्था समय रहते कर ली जाए। उन्होंने जिला के आम नागरिकों से भी आवाहन किया कि योग दिवस पर कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग लें..

 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, आईआईए अध्यक्ष अनूप खन्ना, क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी डॉ० राम कृपाल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

अमित नेगी

सहारनपुर News AVP