मुजफ्फरनगर।82 यूपी एनसीसी बटालियन मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में आज कैम्प के चौथे दिन कैडेट को होने वाले साइबर अपराध और उससे बचाव के उपाय बताए गये
एक क्लिक पर आपका अकाउंट बैलेंस जीरो हो जाएगा
मुजफ्फरनगर।82 यूपी एनसीसी बटालियन मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में आज कैम्प के चौथे दिन कैडेट को होने वाले साइबर अपराध और उससे बचाव के उपाय बताए गये। आज क्राइम ब्रांच मुज़फ्फरनगर के एस एच ओ इंस्पेक्टर सुल्तान सिंह , एस आई गौरव चौहान और कांस्टेबल प्रवीण कुमार उपस्थित रहे ।
82 यूपी एनसीसी बटालियन मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में चल रहे एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में इंस्पेक्टर साहब ने बताया कि साइबर अपराध दो प्रकार के होते है एक सोसल साइट के द्वारा दूसरा आपके ईमेल एकाउंट के द्वारा ।
जब भी कोई हैकर आपकी सोशल आईडी हैक करता है तो वह आपके नाम से फर्जी आईडी बनाता है और आपके जानकर लोगो से आपके नाम पर पैसे या अन्य मदद मांगता है । जो आपको किसी न किसी अपराध में लिप्त कर देता है ।अतः आप अपने सोशल एकाउंट और ईमेल एकाउंट पर टू वे सिक्योरटी लगा कर रखे ताकि आप का एकाउंट हैक न हो और किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना फोन नंबर या उसे पर आए हुए ओटीपी को कभी भी न बताएं और ना ही अपना एटीएम किसी अनजान व्यक्ति को दे अन्यथा एक क्लिक पर आपका अकाउंट बैलेंस जीरो हो जाएगा , यदि आपके साथ किसी प्रकार का कोई अपराध हो जाये तो आपको तुरंत 1930 पर कॉल कर के उनकी मदद लेनी चाहिए । एसआई गौरव चौहान ने कैडेट के द्वारा पूछे विभिन्न प्रश्नों का उत्तर बड़ी बेबाकी और तसल्ली पूर्वक दिया । कैम्प कमांडेंट कर्नल प्रवीण भाल विशिष्ट सेवा मेडल ने दोनों अधिकारी को बटालियन की ओर से स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल नवीन पराशर, मेजर अरविंद कुमार, कैप्टन शशांक भारती , लेफ्टिनेंट स्वदेश वर्मा, लेफ्टिनेंट शुभम कुमार ,सेकण्ड ऑफिसर राज कमल वर्मा ,सेकण्ड आफिसर वाजिद अली , थर्ड ऑफिसर मो वसीम अहमद ,जीसीआई लक्ष्मी , आरती , प्राची ,सूबेदार मेजर यशपाल,सूबेदार, राज सिंह,सूबेदार लखवीर सिंह,बीएचएम गिल,हवलदार अंग्रेज सिंह सहित सैन्य एवं एनसीसी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।