मुज़फ्फरनगर । यूपी डायरेक्ट्रेट के मेरठ ग्रुप की 82 यूपी एनसीसी बटालियन मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में वार्षिक प्रशिक्षण कैंप 252 के छ्ठेदिन की शुरुआत कैम्प कमांडेंट कर्नल प्रवीण भाल सेना मेडल तथा डिप्टी कैम्प कमांडेंट कर्नल नवीन पराशर के मार्गदर्शन में ड्रिल से हुई ; शनिवार को लाला जगदीश प्रसाद
सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता : एसएसपी अभिषेक कुमार सिंह
मुज़फ्फरनगर । यूपी डायरेक्ट्रेट के मेरठ ग्रुप की 82 यूपी एनसीसी बटालियन मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में वार्षिक प्रशिक्षण कैंप 252 के छ्ठेदिन की शुरुआत कैम्प कमांडेंट कर्नल प्रवीण भाल सेना मेडल तथा डिप्टी कैम्प कमांडेंट कर्नल नवीन पराशर के मार्गदर्शन में ड्रिल से हुई ।
शनिवार को लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मुज़फ्फरनगर में एनसीसी कैंप में विशिष्ट अतिथि के रूप में आये मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने कैडेट्स को छात्र जीवन में अनुशासन एवम एकाग्रता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि छात्र जीवन में निरन्तर परिश्रम करने से स्मरण शक्ति एवं सामाजिकता का विकास होता है, इससे हमारा मन और मस्तिष्क सकारात्मक विचारों से ऊर्जावान होता है। एसएसपी साहब ने कैडेटस के प्रश्नों का उत्तर बड़ी बेबाकी से दिया और उनकी जिज्ञासा को शांत किया । एसएसपी को अपने मध्य पाकर कैडेट्स प्रफुल्लित हो रहे थे । कैंप कमांडेंट ने एसएसपी अभिषेक कुमार सिंह का कैडेट्स के मध्य में आने पर आभार व्यक्त किया और उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
कैम्प के दूसरे सत्र में यातायात पुलिस मुज़फ्फरनगर के सड़क सुरक्षा , जीवन सुरक्षा माह के विषय में टीएसआई इंद्रजीत सिंह ने बताया कि वाहनों के सुगमतापूर्वक आने जाने को यातायात कहते है उन्होंने बताया कि दुर्घटना के चार बड़े कारण है – ड्राइवर की गलती , वाहन की समस्या , सड़क खराब होना और मौसम की समस्या । यातायात के E 3 की जानकारी देते हुए इंजीनियरिंग , एडुकेशन , इंफोर्समेन्ट को समझाया तथा यातायात में लगने वाली धाराओं व नियमो को समझाया , दुपहिया वाहन पर दो ही बैठे और हेलमेट का प्रयोग करें , कार को चलाते समय सीट-बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे । वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग न करे । टीएसआई पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि सड़क नियमो को न मान कर हम स्वयं के साथ साथ अन्य लोगो को भी परेशानी में डालते हैं । इसके साथ ही डिप्टी कैंप कमांडेंट ने ट्रैफिक विभाग के आये अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के अन्त मे कैडेट और उपस्थित अधिकारियों ने यातायात नियमो का पालन करने की शपथ ली ।
इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल नवीन पराशर, मेजर अरविंद कुमार, कैप्टन शशांक भारती , लेफ्टिनेंट स्वदेश वर्मा, लेफ्टिनेंट शुभम कश्यप ,सेकण्ड ऑफिसर राज कमल वर्मा ,सेकण्ड आफिसर वाजिद अली , थर्ड आफिसर मौ वसीम अहमद ,जीसीआई लक्ष्मी , आरती , प्राची ,सूबेदार मेजर यशपाल,सूबेदार, राजसिंह,सूबेदार लखवीर सिंह,बीएचएम गिल,हवलदार अंग्रेज सिंह सहित सैन्य एवं एनसीसी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।