ईट भट्ठा में कार्य करने वाले पथेरा श्रेणी के मजदूरों की मजदूरी दर बढी

IMG-20220521-WA0000

सहारनपुर : ईट भट्ठा में कार्य करने वाले पथेरा श्रेणी के मजदूरों की मजदूरी दर बढी

 

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो -न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। ईट भट्ठा नियोजन में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के अन्तर्गत एवं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित निर्णय के क्रम में तथा श्रमिक एवं सेवायोजक पक्ष के मध्य बनी आम सहमति के उपरान्त ईट भट्ठा पर कार्यरत पथेरा श्रेणी के मजदूरों की मजदूरी दरें निर्धारित की गयी है। उप श्रम आयुक्त शक्तिसेन मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि ईट भट्ठा पर कार्यरत पथेरा श्रेणी के मजदूरों को मूल मजदूरी 365 एवं मंहगाई भत्ता 239.95 रूपये कुल 605 रूपये प्रति हजार दिये जायेंगे।