31 मई तक प्रत्येक केन्द्र पर 400 कुंतल की खरीद की जाए सुनिश्चित – जिलाधिकारी
*31 मई तक प्रत्येक केन्द्र पर 400 कुंतल की खरीद की जाए सुनिश्चित – जिलाधिकारी*
सहारनपुर, दिनांक 21 मई 2024, (सू0वि0) जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में रबी विपणन वर्ष 2024-25 में कृषकों से की जा रही गेहूँ खरीद की समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिए कि 31 मई तक प्रत्येक केन्द्र पर 400 कुंतल की खरीद सुनिश्चित की जाए। उन्होने सभी केन्द्र प्रभारियों, जिला प्रबन्धकों, मण्डी सचिवों को कृषकों से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करके गेहूँ क्रय करने के निर्देश दिए। सहकारिता विभाग के केन्द्र प्रभारी संगाथेडा की खरीद अत्यन्त कम होने के कारण इनको कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में गेहूँ के बड़े व्यापारी, कमीशन एजेण्ट, थोक विक्रेता, फ्लोर मिल मालिक विलेज व्यापारियों द्वारा गेहूँ के अवैध क्रय, संचरण व भण्डारण पर पैनी निगाह रखने तथा हरियाणा सीमा पर गेहूँ के अवैध संचरण पर रोक लगाये जाने हेतु गठित कमेटी द्वारा उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए..
उन्होने जनपद में सबसे कम गेहूँ खरीद करने वाले 25 क्रय केन्द्र प्रभारियों को त्वरित गति से खरीद में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति में केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही किए जाने के कड़े निर्देश भी दिये..बैठक में उपस्थित क्षेत्र प्रबन्धक भा०खा०नि० तथा डिपो प्रबन्धक सी०डब्लू०सी से जिलाधिकारी महोदय द्वारा गेहूँ उतार के सम्बन्ध में वार्ता करते हुए तीव्र गति से गेहूँ का उतार किए जाने के निर्देश दिये गये ताकि गेहूँ खरीद प्रभावित न हो सके..
बैठक में उपस्थित जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में स्थापित 101 कय केन्द्रों पर निर्धारित कय लक्ष्य 116000 मी०टन के सापेक्ष 25723.149 मी०टन गेहूँ की खरीद 8018 कृषकों से की जा चुकी है, जोकि गतवर्ष गेहूँ खरीद 7443.82 मी०टन से लगभग 3.5 गुना है।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने खाद्य विभाग द्वारा जारी प्रदेश स्तर सूची में जनपद सहारनपुर दैनिक गेहूँ खरीद में पूरे प्रदेश में अव्वल आने पर बधाई दी एवं निरंतरता बनाए रखने के निर्देश दिए..
जिलाधिकारी जनपद में सर्वाधिक गेहूँ खरीद करने वाली केन्द्र प्रभारी सचिन गोयल को प्रशस्ति-पत्र प्रदान करते हुए अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इनके साथ-साथ केन्द्र प्रभारी जीत सिंह, नरेन्द्र कुमार, श्रीमती अनुराधा, श्रीमती दीपशिखा, अरविन्द कुमार, नीरज कुमार एवं रजनीश कुमार को भी प्रशस्ति-पत्र प्रदान करते हुए शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया..
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी आर0पी0पटेल, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता एस0एन0मिश्रा, मण्डल प्रबन्धक भा०खा०नि०, जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ०/पी०सी०यू०, समस्त मण्डी सचिव, डिपो प्रबन्धक पिलखनी एवं सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी उपस्थित थे ll
अमित नेगी
सहारनपुर News AVP